Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 05 फरवरी से 11 फरवरी 2023-10वीं वंदे भारत ट्रेन, इसरो का SSLV-D2 रॉकेट,ग्रैमी अवार्ड
Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से 10वीं वंदे भारत ट्रेन, इसरो का SSLV-D2 रॉकेट,ग्रैमी अवार्ड और भारत में लिथियम के भंडार आदि को शामिल किया गया हैं.

Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से 10वीं वंदे भारत ट्रेन, इसरो का SSLV-D2 रॉकेट,ग्रैमी अवार्ड और भारत में लिथियम के भंडार आदि को शामिल किया गया हैं.
1. देश की 9 वीं और 10वीं वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन, देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन है. मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन भारत की 10वीं वंदे भारत ट्रेन है जिसको पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन से सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर एवं पुणे के पास आलंदी जैसे तीर्थस्थलों पर जाना सुगम हो जायेगा. पीएम मोदी ने मरोल, मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन भी किया.
2. RBI ने छठवीं बार बढ़ाया रेपो रेट, RBI ने किये ये बड़े ऐलान
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (Bi-monthly monetary policy review) की घोषणा कर दी है. रेपो दर को 6.5% तक बढ़ाया गया है जो पिछली दर से 25 बेसिस पॉइंट्स अधिक है. हालांकि, पिछले साल मई के बाद से दर में 225 आधार अंकों (Basis points) की वृद्धि देखी गई है. रेपो रेट के बढ़ने से बैंकों को मिलने वाला कर्ज महंगा होता है, जिस कारण बैंक भी ग्राहकों को कर्ज अधिक ब्याज दरों पर देते हैं. दिसंबर 2022 में, रेपो दर 0.35 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 6.25% कर दी गई थी. 3.35% की रिवर्स रेपो दर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
3. गूगल ने पेश किया एआई चैटबॉट 'बार्ड', जानें इसके बारें में
गूगल ने हाल ही में चैटजीपीटी (ChatGPT) को टक्कर देने के लिए गूगल बार्ड (Google Bard) नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित चैटबॉट लांच किया है. गूगल का बार्ड 'LaMDA' लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है. गूगल के अनुसार अभी पहले इसे टेस्टर्स के एक समूह द्वारा उपयोग किया जायेगा जिसके बाद बार्ड को आम लोगों के लिए पेश किया जायेगा. चैटजीपीटी वर्तमान में टिक टॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ते हुए इतिहास में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला यूजर एप्लिकेशन बन गया है. एआई चैटबॉट सवालों के जवाब देने और जानकारी खोजने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.
4. RBI जल्द लांच करेगा QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक क्यूआर कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लॉन्च करने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू करेगा. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. RBI गवर्नर ने बताया कि देश में सिक्कों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए यह प्रोजेक्ट लांच किया है. भारतीय रिजर्व बैंक 12 शहरों में QR कोड आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन (QCVM) पर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगा. इसकी मदद से ग्राहक सीधे अपने खाते में उपलब्ध राशि के माध्यम से सिक्के प्राप्त कर सकते है.
5. भारत के रिकी केज ने जीता अपना तीसरा ग्रैमी अवार्ड
ग्रैमी अवार्ड अवॉर्ड्स में एक बार फिर भारत के म्यूजिक कंपोजर रिकी केज (ricky kej) ने अवार्ड जीता है. बहुप्रतीक्षित म्यूजिक अवॉर्ड, ग्रैमी अवॉर्ड्स में रिकी ने तीसरी बार अवार्ड जीता है. केज तीन ग्रैमी अवॉर्ड पाने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं. भारत के रिकी केज ने रॉक लीजेंड स्टीवर्ट कोपलैंड (Stewart Copeland) के साथ अपने सबसे हालिया एल्बम डिवाइन टाइड्स (Divine Tides) के लिए सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम (Best Immersive Audio Album ) के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता है. इंडियन म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने सबसे पहले वर्ष 2015 में यह प्रसिद्ध म्यूजिक अवार्ड जीता था.
6. भारत में पहली बार मिले लिथियम के भंडार
जम्मू और कश्मीर (UT) के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित भंडार (G3) का पता लगाया है. भारत फ़िलहाल लिथियम, कोबॉट और निकल जैसे कई खनिजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है लेकिन इस खोज से भारत की निर्भरता अन्य देशों पर कम होगी. दरअसल, लिथियम ईवी बैटरी में एक मुख्य घटक के रूप में उपयोग होता है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की स्थापना 1851 में की गयी थी. इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है.
7. इसरो के SSLV-D2 रॉकेट का हुआ सफल लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से स्माल सैटेलाइट लांच व्हीकल (SSLV-D2) के दूसरे संस्करण को सफलतापूर्वक लांच किया. इस छोटे सैटेलाइट लांच व्हीकल के साथ इसरो ने तीन सैटेलाइट्स को स्पेस में सफलतापूर्वक भेजा है. इसे भारत के स्पेस प्रोग्राम के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. जिसमें इसरो की सैटेलाइट EOS-07, चेन्नई के स्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट AzaadiSAT-2 और एक अमेरिकी सैटेलाइट Janus-1 शामिल है, जिनको सफलतापूर्वक सर्कुलर ऑर्बिट में स्थापित कर दिया गया है. SSLV-D2 रॉकेट 'लॉन्च-ऑन-डिमांड' (Launch-on-demand) के आधार पर लो अर्थ ऑर्बिट में 500 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स को स्थापित कर सकता है.
8. NTPC ने छठवीं बार जीता 'एटीडी बेस्ट अवार्ड
एनटीपीसी लिमिटेड ने छठवीं बार 'एटीडी बेस्ट अवार्ड्स जीता है. एटीडी बेस्ट अवार्ड्स उन संगठनों को मान्यता देता है, जो प्रतिभा विकास के माध्यम से अपने उद्यम को आगे ले जाते है. NTPC ने छठे वर्ष इस अवार्ड पर कब्जा किया है. यह अवार्ड दुनिया भर के छोटे व बड़े निजी, सार्वजनिक और गैर-लाभकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है. यह अवार्ड अमेरिका स्थित एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (ATD) द्वारा प्रदान किया जाता है. अमेरिका स्थित एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट प्रतिभा विकास के क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. एटीडी बेस्ट अवार्ड्स शिक्षण व विकास के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित नाम है. एनटीपीसी लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है.
9. डॉ पैगी मोहन ने ‘मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर’ अवार्ड जीता
लेखिका डॉ पैगी मोहन (Dr Peggy Mohan) ने मातृभूमि इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ लेटर्स (MBIFL 2023) के चौथे संस्करण में 'मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर' (Mathrubhumi Book of The Year) पुरस्कार जीता है. जिसका आयोजन 05 फरवरी 2023 को किया गया. प्रवासन के परिणाम (Outcome of migrations) के रूप में भाषा के विकास को चित्रित करने वाली उनकी पुस्तक ‘वांडरर्स, किंग्स एंड मर्चेंट्स’ (Wanderers, Kings and Merchants) ने पुरस्कार जीता. इस अवार्ड में उन्हें एक मूर्ति और नकद पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपये दिए गए.
10. गूगल ने डूडल के माध्यम से मनाई एक्ट्रेस पीके रोज़ी की 120वीं जयंती
गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से आज मलयालम सिनेमा में पहली महिला लीड एक्ट्रेस पीके रोज़ी (PK Rosy) को उनके 120 वीं जयंती पर याद किया है. गूगल आज पी.के. रोज़ी के सम्मान में अपने डूडल को उनकी याद में समर्पित किया है. रोजी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था उन्होंने कम उम्र में ही मलयालम सिनेमा में अपने अभिनय का कौशल दिखाना शुरू कर दिया था. पी.के. रोज़ी ने उस समय में फिल्मों में अभिनय शुरू किया था, जब समाज में विशेष रूप से महिलाओं को अभिनय के लिए हतोत्साहित किया जाता था. मलयालम सिनेमा में पहली महिला लीड एक्ट्रेस पी.के. रोज़ी का जन्म वर्ष 1903 में तिरुवनंतपुरम के राजम्मा में हुआ था.
इसे भी पढ़े:
Current Affairs Hindi One Liners: 10 फ़रवरी 2023 -महिला प्रीमियर लीग,रोहित शर्मा, पी के रोज़ी
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS