Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से चंद्रयान-3, डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023, बिपरजॉय साइक्लोन आदि शामिल हैं.
1. मिजोरम में मिली उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति, जानें कैसे है दूसरों से अलग
हम अपनी प्रकृति के जितने रहस्यों को जानने की कोशिश करते है उतने ही नए रहस्य हमारे सामने आते जाते है. यह इस बात की ओर इशारा करता है कि प्रकृति में ऐसा बहुत कुछ है जो अभी खोजा जाना बाकी है. इसी कड़ी में मिजोरम के जंगलों में वैज्ञानिकों ने उड़ने वाली छिपकली की एक नई प्रजाति की खोज की है. खोजी गयी यह नई प्रजाति अन्य छिपकलियों से अलग है. इसका नाम राज्य के नाम पर रखा गया है. यह खोज उत्तर-पूर्वी भारत में छिपे जैवविविधता को दर्शाती है.
2. साइक्लोन बिपरजॉय का नाम कैसे पड़ा और क्या है इसका मतलब जानें
Tropical Cyclone Biparjoy: साइक्लोन बिपरजॉय का गुजरात में खासा असर देखने को मिल रहा है,यह चक्रवाती तूफान गुरुवार शाम गुजरात तट से टकराया था जिसके बाद से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. आईएमडी के निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “साइक्लोन बिपरजॉय उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है. गुजरात में दो लोगों की मौत. साइक्लोन बिपरजॉय के मद्देनजर राजस्थान के जालौर और बाड़मेर के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है.
3. 12 से 19 जुलाई के बीच लॉन्च होगा चंद्रयान-3, जानें क्या नया है इस मिशन में
भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के ड्रीम प्रोजेक्ट चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग का समय अब करीब आ रहा है. इसरो के प्रमुख एस. सोमनाथ ने बताया कि यदि सभी टेस्ट सफल रहे तो तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान-3 को 12-19 जुलाई के बीच लांच किया जा सकता है. चंद्रयान-3, के रूप में चन्द्र मिशन की यह तीसरी लॉन्चिंग होगी. इसरो के अध्यक्ष ने कोट्टायम जिले में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि चंद्रयान पहले ही यू आर राव उपग्रह केंद्र से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा में लॉन्चिंग पैड पर पहुंच चुका है.
4. NASA ने शेयर की अंतरिक्ष में उगाए गए खूबसूरत फूल की तस्वीर, जानें कैसे हुआ संभव?
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में उगाये गए एक खुबसूरत ज़िनिया फूल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. साइंटिस्ट और रिसर्चर लगातार कई हैरान करने वाले रिसर्च करते हैं इसी कड़ी में नासा के वैज्ञानिकों ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में ज़िनिया फूल को उगाकर नया कीर्तिमान बना दिया है.
5. पृथ्वी के कोर के पास मिली एवरेस्ट से भी ऊंची पर्वत श्रृंखला
भू-वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में पृथ्वी के अन्दर माउंट एवरेस्ट से तीन से चार गुना ऊंची चोटियों का पता लगाया है, जिन्हे पृथ्वी के कोर के पास होने का दावा किया गया है. शोधकर्ताओं ने 25 भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों का गहन अध्ययन करने के बाद इस बात का दावा किया है. इस अध्ययन में भू-वैज्ञानिकों ने पाया कि ये तरंगें कोर-मेंटल बाउंड्री पर पहुंचने के बाद धीमी हो गईं थी.
6. Telegram पर CoWIN डेटा हुआ लीक, सरकार कर रही जांच, यहां देखें पूरी डिटेल्स
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर कथित CoWIN डेटा लीक होने की खबर आ रही है जिसके बाद से सरकार हरकत में आ गयी है. इस पूरे मामलें की सरकार जाँच कर रही है. लकिन सवाल यह उठ रहा है कि लोगों की पर्सनल डिटेल्स कैसे टेलीग्राम तक पहुंची. इस डेटा लीक से लगभग 100 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो सकते है. बता दें कि कोविन पोर्टल के माध्यम से ही कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्टर कराया गया था. इस पर आधार डिटेल्स के जरिये भी लोगों ने रजिस्टर किया था.
7. ऑस्ट्रेलिया सभी ICC ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी, यहां देखें स्टैट्स
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में भारत को हराकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने खेल के पांचवें दिन भारत को 209 रनों से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम सभी ICC ख़िताब जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गयी है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 जीतने के लिए भारत को 444 रनों की आवश्यकता थी. लेकिन पूरी भारतीय टीम 234 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. प्लेयर ऑफ़ द मैच ट्रैविस हेड को चुना गया.
8. क्या है वॉट्सऐप द्वारा लॉन्च किया गया नया फीचर 'चैनल्स'? जानें
मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स का 'चैनल्स' लेकर आया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि यह फीचर टेलीग्राम को टक्कर देने वाला है. इस नए फीचर के तहत यूजर्स को लोगों से कनेक्ट करने में ज्यादा सुविधा मिलेगी साथ ही लोगों को तेजी से अपडेट मिलेगा. वॉट्सऐप के अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर Android 2.23.10.14 नया वॉट्सऐप बीटा एप्लिकेशन लांच किया है जिसके तहत वॉट्सऐप चैनल पर काम किया जा रहा है.
9. भारत में 27 साल बाद होगा मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन, सिनी शेट्टी भारत को करेंगी प्रेजेंट
मिस वर्ल्ड पेजेंट के आयोजन को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. इस साल भारत में 27-साल के अंतराल के बाद मिस वर्ल्ड पेजेंट का आयोजन होने जा रहा है. भारत में पिछली बार वर्ष 1996 में इस इंटरनैशनल पेजेंट का सफल आयोजन किया गया था. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन की सीईओ और चेयरपर्सन जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) ने इस बारें में जानकारी दी है. मिस वर्ल्ड का यह बहुप्रतीक्षित आयोजन इस साल नवंबर में होने की उम्मीद है जो इसके आयोजन का 71वां संस्करण होगा.
10. बिपरजॉय साइक्लोन से जुड़े 07 फैक्ट्स यहां देखें
अरब सागर में उठा बिपरजॉय साइक्लोन (Cyclone Biparjoy) अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है. जिसको लेकर अरब सागर से लगे सभी भारतीय राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि बिपरजॉय राजस्थान में 15 जून को लैंडफॉल करेगा, एहतियात के तौर पर पश्चिम रेलवे ने 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है साथ ही शॉर्ट-टर्मिनेटेड या शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड 43 अन्य को रद्द कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation