Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से सिद्धारमैया बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, आईपीएल 2023 आदि शामिल हैं.
1. सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक के सीएम पद की शपथ, डी.के. शिवकुमार डिप्टी सीएम बने
सिद्धारमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. सिद्धारमैया कर्नाटक में देवराज उर्स के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 135 सीटें जीती थीं. शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की.
2. साइकिल से संसद जाने वाले Arjun Ram Meghwal बने नए कानून मंत्री
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में एक अहम फेरबदल के तहत केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) को किरण रिजिजू की जगह देश का नया कानून मंत्री बनाया गया है. भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में इस बदलाव को अंतिम रूप दिया है. राष्ट्रपति भवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गयी है. अर्जुन राम मेघवाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है.
3. सर्वाधिक मोबाइल डेटा स्पीड वाले टॉप 10 देश कौनसे हैं?
Speedtest Global Index 2023: इन्टरनेट स्पीडटेस्ट करने वाली टेक फर्म ऊकला (Ookla) ने हाल ही में ग्लोबल स्पीड टेस्ट रिपोर्ट जारी की है. इसके तहत ग्लोबल लेवल पर विभिन्न देशों की रैंकिंग जारी की गयी है. खाड़ी देश क़तर वैश्विक स्तर पर 189.98 MBPS की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ पहले स्थान पर है. स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में दुनिया के शहरों की इंटरनेट स्पीड रैंकिंग शामिल जाती है.
4. वॉट्सऐप ने लॉन्च किया 'चैट्स लॉक' फीचर
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक नया फीचर लांच किया है. जिसकी मदद से अब वॉट्सऐप यूजर्स अपनी चैट को लॉक कर सकते है. इसके सम्बन्ध में वॉट्सऐप ने ब्लॉग के माध्यम से जानकारी दी है. इस नए फीचर के तहत यूज़र्स अपनी 'सबसे इंटिमेट चैट्स' लॉक कर सकते है. वॉट्सऐप की ओर से कहा गया कि हम इस नए फीचर को लेकर काफी उत्साहित है. अब वॉट्सऐप यूजर अपनी किसी चैट को और प्राइवेट बना सकते है. यदि यूज़र्स इस फीचर का अपनी किसी चैट पर अप्लाई करते है तो इसके बाद वह चैट, मुख्य चैट इनबॉक्स से हटकर एक नए फोल्डर में चली जाएगी.
5. Virat Kohli ने 4 साल बाद जड़ा IPL में शतक, इस रिकॉर्ड की बराबरी की
आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक जड़ दिया.आईपीएल इतिहास में यह उनकी छठी सेंचुरी थी. सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए एक मैच में विराट ने केवल 63 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली. 2019 के बाद आईपीएल में विराट का यह पहला शतक है. आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतकों की बात करें तो विराट ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास में 6 शतक लगाये है. विराट ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद जोस बटलर के नाम 5 आईपीएल शतक दर्ज है.
6. Kiren Rijiju के कानून मंत्री पद से हटने के बाद Twitter पर कैसा रहा लोगों का रिएक्शन?
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) को देश का नया कानून मंत्री बनाया गया है. उन्होंने किरण रिजिजू का स्थान लिया है, जिन्हें नई जिम्मेदारी के रूप में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अर्जुन राम मेघवाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है. किरेन रिजिजू जुलाई 2021 में देश के कानून मंत्री बने थे और उन्हें कैबिनेट रैंक के मंत्री के रूप में प्रमोट किया गया था. उन्होंने 2021 में रविशंकर प्रसाद का स्थान लिया था.
7. क्रिकेट में कितने प्रकार के होते है ‘डक’? जानें
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2023 में खेले गए एक मैच में 'डायमंड डक' पर आउट हो गये, जिसके बाद से यह शब्द दोबारा से चर्चा में आ गया. डायमंड डक शब्द का उपयोग किसी बल्लेबाज के आउट होने पर तब किया जाता है जब कोई बल्लेबाज बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाता है. विशेष रूप से, क्रिकेट में नौ प्रकार के अलग-अलग डक होते हैं. शून्य पर आउट होना डक कहलाता है. क्रिकेट के डक आउट की बात करें तो इसमें रॉयल/प्लैटिनम डक' और 'लाफिंग डक' गोल्डन डक' और 'सिल्वर डक जैसे शब्द शामिल है.
8. प्रवीण सूद होंगे अगले सीबीआई निदेशक
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद (Praveen Sood) को 2 साल के कार्यकाल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया. सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार वह इस पद पर अगले दो साल के लिए रहेंगे. वह सीबीआई के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है.
9. राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज किया IPL इतिहास का तीसरा सबसे कम टोटल
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के 60वें लीग मैच में आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे कम टोटल दर्ज किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जयपुर में राजस्थान की पूरी टीम 59-रन पर ऑल-आउट हो गयी. यह आईपीएल इतिहास का अब तक का तीसरा सबसे कम टोटल है. RCB का 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49/10 आईपीएल का सबसे कम टोटल है. साथ ही यह राजस्थान रॉयल्स का दूसरा सबसे कम टोटल स्कोर है. इससे पहले 2009 में आरसीबी के खिलाफ बनाया गया 58 रन राजस्थान का सबसे कम टोटल स्कोर है.
10. यशस्वी जायसवाल ने जड़ा IPL इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक
राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के भविष्य यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक जड़कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. 21 वर्षीय जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान महज 13 गेंदों में ही अपना अर्द्धशतक पूरा कर IPL में सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2023 का 56वां मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. कोलकाता ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 19 मई 2023- IPL 2023
राजस्थान बोर्ड की तरह MP Board भी चौंका सकता है? कभी भी जारी कर सकता है रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation