जागरण जोश डॉट कॉम अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.
यूएई में पहले हिन्दू मंदिर का पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास
• भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बनने जा रहे पहले हिंदू मंदिर के भूमि पूजन में शामिल हुए.
• इस मंदिर को अबू धाबी में 'अल वाकबा' नाम की जगह पर 55,000 वर्ग मीटर की ज़मीन में बनाया जायेगा.
• मंदिर में कृष्ण, शिव और अयप्पा (विष्णु) की मूर्तियां होंगी. अयप्पा को विष्णु का एक अवतार बताया जाता है और दक्षिण भारत ख़ासकर केरल में इनकी पूजा होती है.
• मंदिर काफी शानदार और बड़ा होगा. इसमें एक छोटा 'वृंदावन' यानी बगीचा और फव्वारा भी होगा.
• मंदिर की नींव राजस्थान के एक विशेष गुलाबी पत्थर से तैयार की जाएगी.
• मंदिर में एक रिसेप्शन, प्राथना कक्ष, प्रदर्शनी केंद्र, अध्ययन क्षेत्र, बच्चों और युवाओं के लिए खेलने का स्थान, पानी की सुविधा, फ़ूड कोर्ट किताबें तथा उपहार की दुकानें भी शामिल होंगी.
भारत और ओमान ने आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये
1. नागरिक एवं वाणिज्य मुद्दों पर कानूनी और न्यायिक सहयोग हेतु समझौता.
2. राजनयिक, विशेष, सेवा और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए परस्पर वीजा छूट पर समझौता
3. स्वास्थ्य के क्षेत्र में समझौता
4. बाहरी क्षेत्र के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन
5. विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय, भारत और ओमान राजनयिक संस्थान के बीच सहयोग के संबंध में समझौता ज्ञापन
6. राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, ओमान के सल्तनत और रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के बीच अकादमिक और विद्वानों के सहयोग सेक्टरों पर एमओयू.
7. भारत और ओमान के बीच पर्यटन क्षेत्र में आपसी सहयोग हेतु समझौता.
8. सैन्य सहयोग पर समझौता ज्ञापन.
कृष्णा सोबती को 53वें ज्ञानपीठ पुरस्कार हेतु चयनित किया गया
प्रवर परिषद की बैठक में प्रो. नामवर सिंह की अध्यक्षता में 53वां ज्ञानपीठ पुरस्कार हिंदी साहित्य की वरिष्ठ साहित्यकार कृष्णा सोबती को देने का निर्णय किया गया. यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाएगा.
• 1950 में कहानी ‘लामा’ से साहित्यिक सफर शुरू करने वाली सोबती स्त्री की आजादी और न्याय की पक्षधर रहीं हैं.
• उनके रचनाकर्म में निर्भिकता, खुलापन और भाषागत प्रयोगशीलता स्पष्ट परिलक्षित होती है.
• कृष्णा सोबती को उनके उपन्यास ‘जिंदगीनामा’ के लिए साल 1980 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था.
• उन्हें 1996 में अकादमी के उच्चतम सम्मान ‘साहित्य अकादमी फैलोशिप’ से नवाजा गया था.
शीतल राणे ने साड़ी में Skydiving कर विश्व रिकॉर्ड बनाया
भारत के पुणे की निवासी शीतल राणे ने 12 फरवरी 2018 को थाईलैंड में एक विशेष विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. शीतल राणे विश्व की पहली महिला बन गयी हैं जिन्होंने महाराष्ट्र की विशेष नऊवारी साड़ी पहन कर स्काईडाइविंग जैसे एडवेंचर को पूरा किया.
• शीतल महाराष्ट्र के पुणे की निवासी हैं.
• वे स्काईडाइविंग में 18 नेशनल और 6 से ज्यादा इंटरनेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.
• वे अब तक विश्वभर में 704 बार जंप लगा चुकी हैं.
• शीतल राणे ने अप्रैल 2004 में एडवेंचर स्पोर्ट की शुरुआत की थी.
• उन्होंने बिना खास ट्रेनिंग के उत्तरी गोलार्ध पर -37 डिग्री टेम्परेचर में 2400 फीट से छलांग लगाई थी.
सरकार ने सेना के लिए 15,935 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद को मंजूरी प्रदान की
• इनमें 1,819 करोड़ की लागत से सेना के लिए लाइट मशीन गन्स की फास्ट ट्रैक आधार पर खरीद को मंजूरी दी गई है.
• रक्षा खरीद परिषद ने सेना के तीनों अंगों के लिए 12,280 करोड़ की लागत से 7.4 लाख असाल्ट राइफल्स की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की है.
• साथ ही परिषद ने सेना और वायुसेना के लिए 982 करोड़ में 5719 स्नाइपर राइफल्स की खरीद को भी स्वीकृति प्रदान की है.
• शुरुआत में इन हथियारों का गोला बारूद भी ख़रीदा जायेगा लेकिन बाद में इसे देश में ही निर्मित किया जायेगा.
• भारतीय नौसेना कि पनडुब्बी रोधी क्षमता को बढ़ाने के लिए मारीच सिस्टम की खरीदारी को भी मंजूरी दी गई है.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
उत्तर प्रदेश सरकार ने दस्तक अभियान आरंभ किया
• अभियान में प्रदेश के पाँच साल से कम उम्र के सभी बच्चों में खून की कमी की जाँच, छः माह से पाँच वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान और नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ का घोल दिया जायेगा.
• साथ ही दस्त रोग, निमोनिया और जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क जाँच उपचार और परिवहन सेवा दी जायेगी.
• जापानी इन्सेफलाइटिस से प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा दस्तक अभियान लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करेगा.
• इस अभियान में राज्य के 38 प्रभावित जिलों में टीवी, रेडियो, और समाचार पत्रों के माध्यम से जापानी इन्सेफलाइटिस से सम्बंधित जानकारी और बचाव के उपाय प्रसारित किये जायेंगे.
भारत को ओमान के दुकम पोर्ट तक सैन्य पहुंच कायम करने की स्वीकृति
• दुकम पोर्ट ओमान के दक्षिणपूर्वी भाग में स्थित है और यहां से एक साथ अरब सागर और हिंद महासागर दोनों तरफ नजर रखी जा सकती है.
• इस पोर्ट का सामरिक एवं रणनीतिक महत्व काफी ज्यादा है क्योंकि यह ईरान के चाबाहार बंदरगाह के नजदीक स्थित है.
• इस समझौते के बाद भारत अपने युद्धपोतों के रखरखाव के लिए दुकम पोर्ट और ड्राई डॉक का इस्तेमाल कर सकेगा.
• भारत सेशेल्स में एजम्पशन आइलैंड और मॉरीशस में एगालेगा बंदरगाह को पहले से ही विकसित कर रहा है, ऐसे में दुकम पोर्ट तक सैन्य पहुंच होने से भारत की सामुद्रिक सुरक्षा और मजबूत होगी.
• भारत ने दुकम पोर्ट पर सितंबर 2018 में एक पनडुब्बी भेजी थी. इसके अलावा वहां नौसेना का जहाज आईएनएस मुंबई और दो पी-8 आई निगरानी विमान भी गए थे.
जैकब जुमा ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दिया
- दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा ने 14 फरवरी 2018 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की घोषणा की.
- जैकब ने देश के नाम टेलिविजन पर प्रसारित संबोधन में इस्तीफ़े की घोषणा की.
- इससे पूर्व जैकब जुमा की पार्टी अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस (एएनसी) ने उन्हें पद छोड़ने अथवा संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को कहा था.
- जैकब जुमा (75 वर्षीय) पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा था. उन्हें उपराष्ट्रपति सिरिल रामापोसा के लिए जगह खाली करने को कहा जा रहा था.
- वे वर्ष 2009 से सत्ता में थे तथा उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए गये हैं.
कावेरी विवादः SC ने तमिलनाडु को मिलने वाले पानी में कटौती के निर्देश दिए
• सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु को हर महीने में दिए जाने वाले पानी को लेकर ट्रिब्यूनल का आदेश अगले 15 साल तक मानना होगा.
• कोर्ट ने कहा कि ट्रिब्यूनल का तमिलनाडु में खेती का क्षेत्र बताने वाला फैसला सही है, लेकिन ट्रिब्यूनल ने तमिलनाडु में भूमिगत जल की उपलब्धता पर विचार नहीं किया.
• इसलिए कर्नाटक में पानी की हिस्सेदारी 14.75 TMC बढ़ाई जाएगी.
• केंद्र ट्रिब्यूनल के आदेश के मुताबिक कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड का गठन करेगा.
• यह फैसला चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमिताव रॉय और जस्टिस एएम खानविलकर की बेंच द्वारा दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation