Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS), राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) आदि शामिल हैं.
Unified Pension Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली यूनियन कैबिनेट ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दी है. यह योजना 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी और इसका लाभ 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. पीएम मोदी ने UPS को कर्मचारियों की "गरिमा और वित्तीय सुरक्षा" सुनिश्चित करने वाला बताया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें देश के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर गर्व है.
2. National Space Day 2024: 31 घंटे की खोज में प्रज्ञान रोवर को चांद पर क्या मिला?
National Space Day 2024: चंद्रयान-3 मिशन की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जा रहा है. यह भारत की अंतरिक्ष के क्षेत्र में बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धियों में से एक है. चंद्रयान-3 मिशन के साथ गया प्रज्ञान रोवर ने चंद्रमा के सतह पर भ्रमण कर कई महत्वपूर्ण खोज के साथ कई अहम डेटा भेजे थे. बता दें कि 23 अगस्त 2023 को, भारत ने चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करके चौथा देश बनने का गौरव हासिल किया था.
3. UPI Payment Without Bank Account: बिना बैंक खाता के UPI ID कैसे बनाएं? देखें सभी स्टेप
UPI Payment Without Bank Account: भारत में डिजिटल लेनदेन का चलन काफी तेज हो चला है. छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल तक लोग यूपीआई के जरिये पेमेंट कर रहे है, जिससे हार्ड कैश का चलन काफी कम हो गया है. बता दें कि यूपीआई पेमेंट को रेगुलेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) इस बार एक बड़े अपडेट के साथ आई है, अब आप बिना बैंक अकाउंट के ही पेमेंट कर सकते है. इसके बारें में अधिक जानकारी आप इस आर्टिकल में देख सकते है.
भारत के लिए 23 अगस्त देश की अंतरिक्ष यात्रा में एक महत्वपूर्ण दिन है, जो चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक सफलता के बाद पहली बार मनाया जा रहा है. बता दें कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा कोई नई नहीं है इसरो ने इससे पहले भी कई बड़े अंतरिक्ष मिशन को सफल बनाया है. 23 अगस्त 2023 को, भारत ने चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करके चौथा देश बनने का गौरव हासिल किया और पहली बार दक्षिणी ध्रुव के निकट उतरने का अद्वितीय कारनामा भी किया.
5. Yuvraj Singh Biopic: युवराज के बायोपिक की घोषणा, जानें किन फेमस क्रिकेटरों पर बन चुकी हैं फ़िल्में
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आई है, क्रिकेट के इस दिग्गज के जीवन पर आधारित अब एक फिल्म बनने जा रही है जिसकी घोषणा कर दी गयी है. यह फिल्म भुषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित और रवि भगचंदका द्वारा सह-निर्मित होगी. बता दें कि "सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स" प्रोजेक्ट पर भी रवि भगचंदका ने काम कर चुके है, साथ ही वह आगामी आमिर खान-स्टारर "सितारे ज़मीन पर" भी काम कर रहे है. क्रिकेट विश्व भर में सबसे पसंदीदा खेलों में से एक है, और हर प्रशंसक का एक खास क्रिकेट स्टार के प्रति विशेष लगाव होता है. फिल्म निर्माता भी क्रिकेटरों की अनसुनी कहानी को बड़े पर्दे पर लाकर उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को दर्शकों तक पहुंचाते हैं इसी कड़ी में अब युवराज सिंह के बारें में जानने की बारी है.
6. मुद्रा योजना का किसे मिलेगा लाभ और कौन से डाक्यूमेंट्स है जरुरी? देखें यहां
Pradhan Mantri Mudra Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को आय सृजित करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) 8 अप्रैल 2015 को लांच की थी. इसके तहत गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को 20 लाख रुपये तक के ऋण का प्राविधान किया गया है. इस योजना के तहत माध्यम वर्ग के उद्यमियों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. यहां हम इस योजना के बारें में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे. बता दें कि केन्द्रीय बजट 2024-25 के तहत मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी मिलने वाले लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रूपये कर दी गयी है.
7. अगला ओलंपिक गेम कब और किस शहर में किया जायेगा आयोजित? जानें यहां
Next Olympic Games: पेरिस ओलंपिक खेलों का शानदार आयोजन किया गया, जहां दुनिया के 10,000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया. इस खेल महाकुम्भ में एथलीटों के साथ-साथ दुनिया भर के खेल प्रेमी भी ओलंपिक खेलों के 33वें संस्करण का आनंद लिया. पेरिस ओलंपिक खेलों का समापन 11 अगस्त को एक शानदार आयोजन के साथ हो गया. इन खेलों में यूएसए ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए 126 मेडल के साथ मेडल टेबल में टॉप पर रहा वहीं चीन 91 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
Assembly Elections Dates 2024 Haryana, J&K: संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने के लगभग पांच साल बाद, जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. बता दें कि साल 2019 में आर्टिकल 370 के हटने के बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था.
9. ISRO की नई उपलब्धि, EOS-08 अंतरिक्ष से किन चीजों पर रखेगा नजर? पढ़ें
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने EOS (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) मिशन के तहत अपने छोटे सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) से श्रीहरिकोटा से EOS-08 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लांच कर दिया है. 175 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट का हिस्सा है. इसके साथ ही एक छोटा सैटेलाइट SR-0 DEMOSAT भी पैसेंजर सैटेलाइट भी रॉकेट के साथ भेजा गया है. EOS-08 सैटेलाइट के लांच की घोषणा इसरो की ओर से पहले ही कर दी गयी थी. बता दें की इसरो अपने पहले गगनयान मिशन पर भी तेजी काम कर रहा है. EOS-08 सैटेलाइट धरती से 475 km की ऊंचाई पर धरती का चक्कर लगाएगा.
10. SBI का ATM लगवाने के नियम, प्रक्रिया और जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारें में जानें यहां
यदि आप भी घर बैठे बैंक से जुड़कर पैसा कमाना चाहते है तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है. बैंक से जुड़कर आप अच्छा पैसा कमा सकते है, बता दें कि भारत में अभी भी ग्रामीण, अर्ध-शहरी और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग और एटीएम सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की जरूरत है. ऐसे में एसबीआई व्हाइट लेबल एटीएम स्थापित कर बेहतरीन व्यवसायिक अवसर प्राप्त किया जा सकता है. भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर एटीएम की संख्या औसत से काफी कम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation