Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से लद्दाख के पांच नए जिले, यूपी के 8 रेलवे स्टेशनों के नए नाम, पेरिस पैरालंपिक 2024, वंदे भारत ट्रेन, INS Arighat आदि शामिल हैं.
1. उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों को मिले नए नाम, यहां देखें नई लिस्ट
Renamed Railway Stations List In UP: देश में किसी स्थान/ स्टेशन/ संस्था का नाम बदले जाने की प्रथा कोई नई नहीं है, ऐसा ही कुछ यूपी में भी देखने को मिला है. बता दें कि यूपी की सरकार ने अपने अब तक कई स्थानों के नाम बदले है. अब अमेठी जिले के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए है. हालांकि, यह फैसला यूपी सरकार ने नहीं बल्कि रेल मंत्रालय की ओर से लिया गया है. बता दें कि निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है.
2. दुबई में फंसे भारतीयों के लिए राहत, यूएई वीज़ा माफी योजना का ऐसे उठाये लाभ
UAE Visa Amnesty program: दुबई और उत्तरी अमीरात में वीजा की समय सीमा पार कर चुके नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. यूएई सरकार ने दो महीने का माफी (अम्नेस्टी) कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका लाभ वहां रह रहे भारतीय भी उठा सकते है, यूएई सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी मदद की पहल की है.
3. Avani Lekhara दो स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी, देखें उनका स्वर्णिम सफ़र
पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड के साथ भारत के पदकों का खाता खुल गया है, शूटिंग में अवनी लेखरा ने इतिहास दोहराते हुए 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं मोना अग्रवाल ने 228.7 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. अवनि ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 249.7 अंकों के साथ नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया.
4. National Teachers Award 2024: ये हैं देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, जिन्हें मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार
दुनिया में गुरु का स्थान सबसे ऊपर आता है और उनका सम्मान सर्वोपरि होता है. भारत में भी शिक्षकों के सम्मान में कई तरह के सम्मान/पुरस्कार प्रदान किये जाते है, ऐसे ही देश के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार हर वर्ष प्रदान किये जाते है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 की भी घोषणा कर दी गयी है. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर, 2024 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर 50 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित करेंगी.
5. Vande Bharat Trains: वंदे भारत ट्रेन नेटवर्क में आते है उत्तर प्रदेश के कितने शहर? पढ़ें सबके नाम
उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन सेवा राज्य के कई महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है, जो यात्रियों को आधुनिक, तेज़ और आरामदायक यात्रा का अनुभव कराती है. वंदे भारत ट्रेन सेवा का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रमुख शहरों को राज्य और देश के प्रमुख शहरों को जोड़ना है, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को दोनों शहरों के बीच के यात्रा समय को कम करेगी.
6. INS Arighat: तीन हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता, जानें न्यूक्लियर पनडुब्बी की ताकत
INS Arighat: न्यूक्लियर पनडुब्बी INS Arighat को आज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया जायेगा. इसकी मदद से भारतीय समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी. नई तकनीक से लैस पनडुब्बी खतरनाक मिसाइल जैसे K-4 से लैस होगी, जिसकी मारक क्षमता तीन हजार किलोमीटर तक है. बता दें कि यह भारत की अब तक की सबसे खतरनाक पनडुब्बियों में से एक है. चलिये इसकी खासियत के बारें में जानते है.
7. Paris Paralympics 2024 India Medals list: भारत ने जीते कितने पदक,पढ़ें सबके नाम
पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों का शानदार आगाज हो गया है, इस बार के पैरालंपिक खेलों को दुनिया भर में जोश और उत्साह देखा जा रहा है, और भारत भी अपने पैरा-एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार है. इन खेलों का आयोजन पेरिस में 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक हो रहा है. भारत का प्रतिनिधित्व इस बार पेरिस इवेंट में 84 पैरा-एथलीट्स कर रहे है जो किसी भी पैरालंपिक में सर्वाधिक है, जिनमें 32 महिलाएं शामिल हैं. भारत इस बार 12 इवेंट्स में प्रतिस्पर्धा करेगा, जो इस संस्करण के 22 खेलों में से हैं.
8. Paris 2024 Paralympics: पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों की पूरी लिस्ट यहां देखें
पेरिस शहर एक बार फिर दुनियाभर के एथलीटों की अगुवाई के लिए तैयार है, पेरिस ओलंपिक 2024 के शानदार आयोजन के बाद पेरिस शहर पैरालंपिक खेलों के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत ने पेरिस 2024 पैरालंपिक के लिए 84 एथलीट्स की टीम घोषित की है. बता दें कि 28 अगस्त से 8 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. भारत ने इस बार अपनी सबसे बड़ी टीम पेरिस भेजी है. भारतीय पैरा एथलीट सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव को पेरिस 2024 पैरालंपिक उद्घाटन समारोह के लिए संयुक्त भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया है.
9. Five New Districts of Ladakh: लद्दाख के पांच नए जिलों के नाम यहां देखें, गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान
केन्द्रीय गृहमंत्री ने एक अहम फैसले में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाये जाने की घोषणा की है. लद्दाख, जो अपनी अद्वितीय भौगोलिक और सांस्कृतिक विविधता के लिए प्रसिद्ध है, अब पांच नए जिलों के गठन के साथ प्रशासनिक रूप से और अधिक संगठित होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत, यह निर्णय लद्दाख के लोगों के लिए नए अवसरों और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा.
10. PM Kisan Beneficiary Status: डायरेक्ट Link से देखें PM-Kisan Samman Nidhi बेनिफिशियरी स्टेटस
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में वार्षिक 6000 रुपये की सहायता दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना भारत सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जो दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट योजना है.
यह भी पढ़ें: UPI ID Without Bank Account: बिना बैंक खाता के UPI ID कैसे बनाएं? देखें सभी स्टेप
Comments
All Comments (0)
Join the conversation