Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से IPL 2025 मेगा ऑक्शन, 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक', प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना आदि शामिल हैं.
1. ग्लोबल स्टैंडर्ड में यूएई का नया मुकाम, IEC बोर्ड में शामिल होने वाला पहला अरब देश बना
यूएई को इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (IEC) के बोर्ड में 2025-2027 के लिए चुना गया है, जिससे वह इस प्रतिष्ठित बोर्ड में शामिल होने वाला पहला अरब देश बन गया है. यह चुनाव अक्टूबर में यूनाइटेड किंगडम के एडिनबर्ग में आयोजित IEC जनरल असेंबली में हुआ, जहाँ यूएई के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MoIAT) की सहायक अवर सचिव फराह अल जरूनी को सभी IEC नेशनल कमिटी सदस्यों का सर्वसम्मत समर्थन मिला.
2. IPL 2025 Retention Rules: टीम पर्स, रिटेंशन लिमिट और RTM कार्ड सहित देखें सभी नियम
गवर्निंग काउंसिल ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए हैं. अब सभी 10 टीमें अपनी पिछली स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसके साथ ही, ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था. रिटेंशन और RTM (राइट टू मैच) के अलावा, इम्पैक्ट प्लेयर नियम को भी जारी रखने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा एक नया नियम भी जोड़ा गया है, जिसके तहत अगर कोई भारतीय कैप्ड खिलाड़ी पिछले 5 सालों से किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, या T20I) के प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहा है, तो उसे अनकैप्ड माना जाएगा.
3. ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है, जो हर दिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. हालांकि, कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है, जिससे वे असमंजस में पड़ जाते हैं. विशेषकर जब उनके पास कन्फर्म या रिजर्वेशन टिकट होता है, तो स्थिति और भी जटिल हो जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या छूटी हुई ट्रेन के टिकट पर दूसरी ट्रेन से यात्रा की जा सकती है? भारतीय रेलवे ने इस समस्या का समाधान देने के लिए कुछ विशेष नियम बनाए हैं, जिन्हें जानना यात्रियों के लिए आवश्यक है.
4. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दिवाली कब और कैसे मनाई जा रही? जानें
ऐतिहासिक अयोध्या राम मंदिर ने इस वर्ष दिवाली की तारीख पर स्पष्टता दे दी है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रवक्ता शरद शर्मा ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि इस बार दिवाली का पर्व अमावस्या के दिन मनाया जाएगा, जो कि 31 अक्टूबर की दोपहर से शुरू हो रही है. ऐसे में बता दें कि दिवाली का मुख्य उत्सव 31 अक्टूबर की रात से प्रारंभ होगा. दिवाली को 'प्रकाश का पर्व' भी कहा जाता है, जो अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है. इस दिन भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दीप जलाकर उत्सव मनाया जाता है.
5. IPL 2025 Mega Auction: दुबई-सिंगापुर नहीं, इस शहर में होगा ऑक्शन, यहां जानें नीलामी के सभी नियम
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए फैंस अभी से ही काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं. BCCI ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सऊदी अरब को मेजबान देश के रूप में लगभग तय कर लिया है. दुबई, सिंगापुर, लंदन और वियना जैसे बड़े शहरों पर विचार करने के बाद, यह खुलासा हुआ है कि रियाद फिलहाल इस दो-दिवसीय मेगा ऑक्शन की मेजबानी के लिए सबसे आगे है. बता दें कि जल्द ही BCCI इस महत्वपूर्ण आयोजन के स्थान की आधिकारिक घोषणा करेगा. कहा जा रहा है कि यह निर्णय एक सुनियोजित और रणनीतिक तरीके से लिया गया है.
6. Tata-Airbus: भारत में सैन्य विमान की पहली निजी फैक्ट्री का इस राज्य में हुआ उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की सुविधा का उद्घाटन किया जो देश की पहली निजी सैन्य विमानों की फैट्री है. इससे पहले दोनों नेताओं ने वडोदरा में एक रोड शो भी किया. दोनों नेताओं ने खुले जीप में यात्रा करते हुए सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन किया.
7. केंद्र सरकार के इस क्रिएटिव चैलेंज से 50 हजार जीतने का मौका, कौन ले सकता है भाग? जानें यहां
भारत सरकार, भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग को वैश्विक मंच पर स्थापित करने और उसके प्रभाव को बढ़ाने के उद्देश्य से, प्रथम विश्व ऑडियो विज़ुअल और एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) आयोजित करने जा रही है. यह महत्वपूर्ण समिट गोवा में 20 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार को 'राष्ट्रीय लर्निंग वीक' या 'कर्मयोगी सप्ताह' का शुभारंभ किया. यह पहल सिविल सेवा कर्मचारियों की क्षमताओं को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों की क्षमताओं को बेहतर बनाना है. बता दें कि यह कार्यक्रम 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप है.
देश के युवाओं के लिए, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की पायलट परियोजना शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर युवाओं में बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना है. पीएम मोदी का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को इस योजना के तहत इंटर्नशिप का अवसर मिले.
10. PM Kisan 19th Installment Date: कब आयेगी 19वीं क़िस्त, यदि क़िस्त रुक गयी तो क्या करें? जानें यहां
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) भारत के छोटे और सीमांत किसानों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करती है. 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6,000 की वित्तीय मदद मिलती है, जिसे तीन बराबर किस्तों में ₹2,000 के रूप में वितरित किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation