Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से PM किसान सम्मान निधि की 18वीं क़िस्त, ऑस्कर 2025, IPL 2025 मेगा ऑक्शन, भारत की शास्त्रीय भाषाएं आदि शामिल हैं.
PM-KISAN 18th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 को जारी की, जिसमें 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को ₹2,000 की राशि दी गयी. इस योजना के तहत इस बार सरकार ने ₹20,000 करोड़ से अधिक खर्च किया. पिछली बार 18 जून 2024 को 9.25 करोड़ किसानों को ये राशि मिली थी, यानी इस बार लगभग 25 लाख नए किसान भी लाभार्थियों में शामिल हुए हैं.
2. Oscar 2025: ऑस्कर के लिए भेजी गई भारतीय फिल्मों की पूरी लिस्ट यहां देखें
Oscar 2025: अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) के तहत दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्मानित किया जाता है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म भी शामिल होती है. यह एक बेहद प्रतिष्ठित सम्मान है और विभिन्न देश अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्में भेजते हैं, ताकि इस अवॉर्ड के लिए नामांकन हासिल कर सकें.
3. पांच नई भाषाओं को ‘शास्त्रीय भाषा’ का दर्जा, भारत में अब कितनी शास्त्रीय भाषाएं, देखें सूची
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केन्द्रीय कैबिनेट ने मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली को 'शास्त्रीय भाषा' (Classical languages) का दर्जा देकर एक बड़ा फैसला लिया है. इसके साथ ही अब भारत में शास्त्रीय भाषाओं की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा भारतीय भाषाओं को प्राथमिकता दी है और यह कदम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
4. मोदी सरकार ने बढ़ाई श्रमिकों की मजदूरी, अब हर महीने कितना मिलेगा पैसा? देखें यहां
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को खास तोहफा दिया है, मोदी सरकार ने श्रमिकों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए वेरिएबल महंगाई भत्ता (VDA) को संशोधित किया है, जिससे न्यूनतम वेतन दरों में वृद्धि हुई है. बता दें कि नई वेतन दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगी. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को न्यूनतम वेतन दर और कौशल स्तरों के आधार पर वर्गीकृत किया गया है, जिसमें अकुशल (Unskilled), अर्ध-कुशल, कुशल और अत्यधिक कुशल कैटेगरी शामिल है, और इन्हें भौगोलिक क्षेत्रों में श्रेणियों "A", "B", और "C" में विभाजित किया गया है.
5. स्वदेशी PARAM Rudra सुपरकंप्यूटर की क्या है खासियत, और किस शहर में किया गया सेटअप? जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को तीन परम रूद्र (PARAM Rudra) सुपरकंप्यूटर समर्पित किए, जिनकी कुल लागत करीब 130 करोड़ रुपये है. राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत स्वदेशी रूप से विकसित इन सुपरकंप्यूटर्स को पुणे, दिल्ली और कोलकाता में स्थापित किया गया है, ताकि वैज्ञानिक अनुसंधान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके.
6. अब यूपी के इस शहर में भी खेला जायेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, तैयारियां जोरों पर
लखनऊ के एकाना स्टेडियम और कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है. शिवनगरी वाराणसी का निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम अगले साल तक तैयार हो जाने की उम्मीद है और यह साल 2026 टी20I वर्ल्ड कप में मैचों की मेजबानी करने का प्रमुख दावेदार होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, और सचिव जय शाह के साथ स्टेडियम की नींव रखी थी. पीएम मोदी ने इस स्टेडियम को भगवान "महादेव" को समर्पित किया है.
7. 9 भारतीय भाषाओं में आया गूगल का AI फीचर्स, अब मिलिसेकंड में मिलेगा जवाब
Google for India 2024 इवेंट में, गूगल ने हर भारतीय के लिए नए AI फीचर्स की घोषणा की, जो डिजिटल अनुभव को और बेहतर बनाएंगे. कंपनी ने Gemini AI असिस्टेंट को 9 भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया, जिससे यूज़र्स हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू में बात कर सकेंगे. इसके साथ ही, गूगल ने तेज़ और सटीक जवाब पाने के लिए AI-समर्थित सर्च फीचर्स पेश किए हैं, जिससे यूज़र्स को सेकंडों में उनके सवालों का उत्तर मिलेगा. ये फीचर्स गूगल की "हर भारतीय के लिए AI" प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं.
8. क्या था भारत के दूसरे PM लाल बहादुर शास्त्री का असली नाम? जानें यहां
हर साल 2 अक्टूबर को भारत लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाता है. एक उत्कृष्ट राजनेता रूप में याद किये जाने वाले शास्त्री का जन्मदिन, महात्मा गांधी के जन्मदिन के साथ ही 2 अक्टूबर को मनाया जाता है. जवाहरलाल नेहरू के बाद लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने. उनका कार्यकाल ईमानदारी, सादगी और राष्ट्रीय विकास पर केंद्रित था. उन्होंने सैनिकों और किसानों की अहमियत पर जोर देते हुए "जय जवान जय किसान" का नारा दिया.
9. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, और 250 रनों का रिकॉर्ड किस टीम के नाम? देखें यहां
कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने कीर्तिमान रचते हुए दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने T20 जैसी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 3 ओवरों में टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ पचास रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन हासिल की. भारत ने इसके साथ ही इंग्लैंड के सबसे तेज़ टीम फिफ्टी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जो जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में हासिल हुआ था.
10. IPL 2025 Retention Rules: टीम पर्स, रिटेंशन लिमिट और RTM कार्ड सहित देखें सभी नियम
IPL गवर्निंग काउंसिल ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन से जुड़े नियमों में अहम बदलाव किए हैं. अब सभी 10 टीमें अपनी पिछली स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसके साथ ही, ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था. रिटेंशन और RTM (राइट टू मैच) के अलावा, इम्पैक्ट प्लेयर नियम को भी जारी रखने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा एक नया नियम भी जोड़ा गया है, जिसके तहत अगर कोई भारतीय कैप्ड खिलाड़ी पिछले 5 सालों से किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, या T20I) के प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहा है, तो उसे अनकैप्ड माना जाएगा.
यह भी देखें:
प्रशांत किशोर की नई पार्टी का क्या है 'चुनाव निशान' और कौन हैं पहले अध्यक्ष? जानें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation