Google for India 2024 इवेंट में, गूगल ने हर भारतीय के लिए नए AI फीचर्स की घोषणा की, जो डिजिटल अनुभव को और बेहतर बनाएंगे. कंपनी ने Gemini AI असिस्टेंट को 9 भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया, जिससे यूज़र्स हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू में बात कर सकेंगे. इसके साथ ही, गूगल ने तेज़ और सटीक जवाब पाने के लिए AI-समर्थित सर्च फीचर्स पेश किए हैं, जिससे यूज़र्स को सेकंडों में उनके सवालों का उत्तर मिलेगा. ये फीचर्स गूगल की "हर भारतीय के लिए AI" प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं.
Google की ओर से कहा गया कि भारत में यह मिशन एक खास मायने रखता है, साथ ही गूगल ने बताया कि हर किसी को, चाहे वह किसी भी भाषा, स्थान, या पृष्ठभूमि से हो, जानकारी और अवसरों तक पहुंच का अधिकार है.
Gemini Live: अब 9 भारतीय भाषाओं में Gemini:
Google की Gemini मोबाइल ऐप, AI असिस्टेंट, भारत में यूज़र्स को कई तरह के कार्यों में मदद कर रही है, चाहे वह अकेडमिक मदद हो, रचनात्मक, या जटिल जानकारी को समझने का काम हो.
इवेंट के दौरान गूगल ने Hindi में Gemini Live भी लॉन्च किया. और अगले कुछ हफ्तों में 8 और भारतीय भाषाएं बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू को भी शामिल करेगा.
AI ओवरव्यू और वीडियो पर नया सर्च फीचर:
Google Search के लिए कस्टमाइज़ किए गए Gemini मॉडल के साथ, गूगल नए तरह के सवाल पूछने की क्षमता को बढ़ावा दे रहा है इसका एक बेहतर उदाहरण AI ओवरव्यू है.
वहीं Google Lens भी एक नए तरीके से सर्च करने में क्रांति ला रहा है, जहां अब आप वीडियो के जरिए सर्च कर सकते हैं और चलती चीजों के बारे में जटिल सवाल पूछ सकते हैं.
AI ओवरव्यू क्या है?
AI ओवरव्यू एक नया फीचर है जिसे Google ने अपने सर्च इंजन में पेश किया है, जो जटिल प्रश्नों के लिए विस्तृत और सटीक जानकारी प्रदान करता है. यह AI द्वारा संचालित एक टूल है, जो आपके सर्च क्वेरी का सारांश निकालकर आपको एक स्पष्ट और संक्षिप्त उत्तर देता है.
Google Maps में AI का बेहतर उपयोग:
Google Maps में AI लगातार यह बदल रहा है कि आप दुनिया को कैसे एक्सप्लोर करते हैं. अब आप किसी खास अवसर के लिए एकदम सही रेस्टोरेंट की तलाश कर सकते हैं और AI आपको इससे जुड़ी जानकारी और विकल्प दिखाएगा.
डिजिटल स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर में मदद:
गूगल लंबी और स्वस्थ ज़िंदगी जीने में मदद करना चाहता हैं, और इसके लिए गूगल अपने टूल्स और टेक्नोलॉजी का उपयोग कर स्वास्थ्य समाधान प्रदान कर रहा है.
इसी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हम भारत सरकार के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) को समर्थन दे रहे हैं, जिसे नेशनल हेल्थ अथॉरिटी द्वारा लागू किया जा रहा है.
यह भी देखें:
यूपी सरकार का बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर, देखें डिटेल्स
अब यूपी के इस शहर में भी खेला जायेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, तैयारियां जोरों पर
भारत के दूसरे PM लाल बहादुर शास्त्री को कैसे मिला था ‘शास्त्री’ टाइटल? जानें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation