PM-KISAN 18th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 5 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से योजना की 18वीं किस्त जारी की. इस योजना के तहत, 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को कुल ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई. वहीं बात मध्य प्रदेश राज्य की करें तो राज्य के 81 लाख से अधिक किसानों को राशि ट्रांसफर की गयी. पीएम-किसान योजना के माध्यम से किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में दी जाती है.
इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद कर उन्हें खेती-बाड़ी के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी आय में सुधार हो सके. पिछली बार 18 जून 2024 को 9.25 करोड़ किसानों को ये राशि मिली थी, यानी इस बार लगभग 25 लाख नए किसान भी लाभार्थियों में शामिल हुए हैं.
PM Kisan 19th Installment Date: कब आयेगी 19वीं क़िस्त, यदि क़िस्त रुक गयी तो क्या करें? जानें यहां
Haryana, J&K Election Result Date and Time: आज वोटों की गिनती, हर एक सीट का रुझान और परिणाम यहां देखें
PM-KISAN ये रहा डायरेक्ट लिंक:
बेनिफिशियरी स्टेटस-Know Your Status PM Kisan |
PM-KISAN सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट योजना:
यह योजना भारत के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि है.उन्हें सालाना ₹6,000 की राशि दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में ₹2,000-₹2,000 की राशि के रूप में सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट योजना है.
जून में आई थी 17वीं क़िस्त:
PM Kisan Installment Status: पीएम मोदी 18 जून 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 17वीं क़िस्त जारी की थी. इसके तहत 9.26 करोड़ किसानों को लाभ मिला था.
यह भी देखें: PM Kisan Yojana के कौन है पात्र और क्या है आवेदन प्रक्रिया? सभी डिटेल्स यहां देखें
PM-KISAN बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे देखें:
PM Kisan Samman निधि योजना बेनिफिशियरी स्टेटस देखने के सभी स्टेप यहां दिए गए है-
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM-KISAN (pmkisan.gov.in) पर जाएँ.
- होमपेज पर बने "Farmers Corner" सेक्शन में जाएं.
- "Beneficiary Status" लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
- यहां आपकी भुगतान की स्थिति दिखाई देगी, जहां आप देख सकते हैं कि आपको किस्त मिली है या नहीं.
PM-KISAN योजना की पात्रता कैसे देखें:
किसान अपनी पात्रता और योजना में नाम दर्ज होने की स्थिति कुछ सरल चरणों में जांच सकते हैं:
- PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- 'लाभार्थी सूची' पेज पर क्लिक करें.
- अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल्स भरें.
- इससे आप लाभार्थी सूची देख सकते हैं और अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Status of Self Registered Farmer/ Farmer Registered Through CSC
PM-KISAN eKYC जरूरी?
हाँ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत eKYC करना आवश्यक है. यदि eKYC पूरी नहीं की गई है, तो आपकी किस्त रोकी जा सकती है. यह प्रक्रिया लाभार्थियों की पहचान सत्यापित करने और धोखाधड़ी से बचने के लिए लागू की गई है. eKYC को आप आधार लिंक मोबाइल नंबर के जरिए ऑनलाइन या अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर पूरा कर सकते हैं.
eKYC कब तक पूरा करें?
PM किसान योजना के तहत eKYC जितनी जल्दी हो सके पूरा करना चाहिए. यह जरूरी है ताकि आपकी अगली किस्त रुक न जाए और आपको योजना का लाभ मिलता रहे. यदि eKYC समय पर पूरी नहीं की जाती, तो आपकी किस्त रोकी जा सकती है. इसलिए, अगली किस्त जारी होने से पहले eKYC प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है. आप eKYC ऑनलाइन या नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर कर सकते हैं.
OTP आधारित eKYC कैसे करें:
PM-KISAN eKYC: इसके लिए आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसके बाद आप अपना eKYC पूरा कर सकते है-
- PM-KISAN पोर्टल पर जाएं.
- वेबसाइट के टॉप-राइट कोने पर 'eKYC' पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP सबमिट कर eKYC प्रक्रिया पूरी करें.
CSC केंद्र से कैसे कराये eKYC:
PM-KISAN eKYC पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
अपने नजदीकी CSC/SSK केंद्र पर जाएं: आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लेकर जाएं.
निकटतम CSC केंद्र : https://locator.csccloud.in/ पर जाकर आप अपने नजदीकी CSC केंद्र का पता लगा सकते हैं.
वेरिफिकेशन: CSC/SSK ऑपरेटर आपकी आधार-आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया में सहायता करेंगे.
शुल्क: eKYC के लिए आपको ₹15 का शुल्क देना होगा.
इन योजनाओं के बारें में भी जानें:
क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें
PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज महाराष्ट्र के वाशिम से #PMKisan की 18वीं किस्त के अंतर्गत 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की #PMKisanSamman@narendramodi @PMOIndia@ChouhanShivraj @AgriGoI pic.twitter.com/yc7WBCOb1t
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) October 5, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation