Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एम.एस. धोनी, 'आर्टेमिस 2, फिनलैंड, आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल आदि शामिल हैं.
फिनलैंड बना नाटो का 31वां सदस्य
उत्तरी यूरोपीय देश फिनलैंड (Finland) अमेरिकी प्रभाव वाले ग्रुप नाटो (NATO) का 31 वां सदस्य बन गया है. इस फैसले को रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों के एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. नाटो के इस फैसले को इस लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि फ़िनलैंड रूस का एक पड़ोसी देश है जो रूस के साथ लगभग 1300 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. रूस द्वारा पिछले साल यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद, स्वीडन के साथ फ़िनलैंड ने नाटो सदस्यता के लिए आवेदन किया था.
नासा ने Artemis II मिशन के लिए पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को चुना
नासा पहली बार अपने चंद्र मिशन 'आर्टेमिस 2' के लिए एक महिला अंतरिक्ष यात्री को चुना है. नासा ने इस मिशन के लिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम का ऐलान किया है. इस मिशन में क्रिस्टीना हैमरकोक, जर्मी हैंसन, विक्टर ग्लोवर और रीड वाइज़मैन शामिल है जो नासा के ड्रीम प्रोजेक्ट 'आर्टेमिस 2' मिशन के साथ चंद्रमा की परिक्रमा करेंगे. नासा इस चन्द्र मिशन को 2025 की शुरुआत या अंत तक लॉन्च करने की योजना बनाया है. इस मिशन में पहली बार एक गैर-अमेरिकी को भी शामिल किया गया है. विक्टर ग्लोवर पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री होंगे.
IPL में 5,000 रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज़ बने धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम.एस. धोनी ने अपने आईपीएल करियर में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए, आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गये मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. धोनी ने आईपीएल की 208वीं पारी के दौरान यह कारनामा किया. धोनी ने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच के 19वें ओवर में मार्क वुड की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. धोनी ने 3 गेंद पर 12 रन बनाये और इसके साथ ही वह 5000 के क्लब में भी शामिल हो गए.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 मैचों की सभी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) फ़ोन पर आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप के माध्यम से फ्री में देख सकते है. आईपीएल के सभी मैचों की टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3HD पर प्रसारित किया जा रहा है.
1 अप्रैल से भारत में किन कारों की बिक्री हुई बंद
भारत में 01 अप्रैल से रियल ड्राइविंग इमिशन या आरडीई मानदंडों की शुरुआत के साथ ही, भारत में उत्सर्जन मानक सख्त हो गए है. इसके अनुसार कार निर्माताओं को अपने वाहनों के लिए रियल टाइम इमिशन डेटा उपलब्ध कराना आवशयक हो गया है. इसके तहत निर्माताओं को सभी ब्रांडों को या तो अपडेट करने या उन्हें बंद करने के लिए कहा गया है. नए इमिशन मानकों के तहत कई कारें 01 अप्रैल से बंद हो गयी है.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 04 अप्रैल 2023 - आईपीएल 2023
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 04 April 2023 - आईपीएल 2023, मिशन 'आर्टेमिस 2', वर्ल्ड बैंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation