Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से बीसीसीआई का नया कॉन्ट्रैक्ट, निखत ज़रीन और फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक आदि शामिल हैं.
BCCI ने इन 7 खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर
बीसीसीआई ने 2022-23 सीज़न के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पुरुष खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट की सूची जारी की. इस नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से 7 खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. साथ ही बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में डिमोट किया गया है. अब उन्हें ग्रेड B में रखा गया है अब उन्हें बोर्ड की तरफ से सालाना 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. भारतीय टीम के ऑल-राउंडर शार्दुल को ग्रेड B से बाहर कर दिया गया है और उन्हें ग्रेड C में स्थान दिया गया है. वहीं BCCI ने सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ग्रेड A प्लस में रखा है. BCCI ने जिन सात खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म किया है उनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, दीपक चाहर और ऋद्धिमान साहा शामिल है.
निखत ज़रीन दो 2 स्वर्ण पदक जीतने वालीं दूसरी भारतीय बनीं
निखत ज़रीन ने दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप में 48-50 किलोग्राम भारवर्ग में वियतनाम की मुक्केबाज़ को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. इसके अलावा, भारत की लवलीना बोर्गोहेन, स्वीटी बूरा और नीतू घनघास ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड पर कब्जा किया. इससे पहले यह कारनामा भारत की दिग्गज मैरी कॉम ने कर दिखाया है. मैरीकॉम ने विश्व चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छह स्वर्ण सहित आठ पदक अपने नाम किये हैं. भारत ने टूर्नामेंट के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, इससे पहले भारत ने वर्ष 2006 में चार स्वर्ण पदक जीते थे. अब निखत का अगला टारगेट ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का है.
केकेआर ने नीतीश राणा को अपना कप्तान नियुक्त किया
दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस सीजन के लिये धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा को अपना कप्तान नियुक्त किया है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का पीठ के चोट के चलते, आईपीएल के इस सीजन में खेलना संदिग्ध लग रहा है. जिसके बाद से केकेआर को एक नए कप्तान की तलाश थी, और इस रेस में नीतीश राणा के अलावा आक्रामक बल्लेबाज रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे लेकिन केकेआर ने नीतीश राणा को यह जिम्मेदारी दी है. आईपीएल 2023 संस्करण गत चैंपियन हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स के साथ अहमदाबाद में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 31 मार्च को शुरू होगा.
फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक ने सिलिकॉन वैली बैंक का किया अधिग्रहण
हाल ही में बंद हुए अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के ग्राहकों और इन्वेस्टर्स के लिए एक अच्छी खबर आई है. इस बैंक के सभी जमा और बैंक द्वारा दिए गए ऋण को फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक (First–Citizens Bank) खरीदनें को तैयार हो गया है. अमेरिका के फ़ेडरल इंस्टिट्यूट फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने इसके सम्बन्ध में फर्स्ट-सिटिज़न्स बैंक के साथ सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक, नेशनल एसोसिएशन के सभी जमा और ऋणों के लिए एक समझौता किया है. गौरतलब है कि, 10 मार्च को, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की सबसे प्रमुख उधारदाताओं में से एक, सिलिकॉन वैली बैंक बंद हो गयी थी.
जानें उस अध्यादेश के बारें में जिससे बच सकती थी राहुल गांधी की सदस्यता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. यह फैसला, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में उनके द्वारा 'मोदी सरनेम' को लेकर की गयी एक टिप्पणी के मामले में दो साल की सज़ा मिलने के बाद आया है. गुजरात की एक निचली अदालत ने 'मोदी सरनेम' के चार साल पुराने एक आपराधिक मानहानि मामलें में राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई है. जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गयी है साथ ही कोर्ट ने उन पर 15 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है. इस फैसले के खिलाफ राहुल गांधी के पास उपरी अदालत में अपील करने का विकल्प उपलब्ध है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation