Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से आईसीसी 'हॉल ऑफ फेम', 'भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव' 2023, 'एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023' आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. माउंट एवरेस्ट के पास 21,500 फीट से स्काईडाइव करने वाली पहली महिला कौन बनी है?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) शीतल महाजन
(c) कृष्णा पूरी
(d) अदिति अशोक
2. आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनीं है?
(a) डायना एडुल्जी
(b) अंजुम चोपड़ा
(c) मिताली राज
(d) पूनम यादव
3. आईसीसी ने हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
4. सहारा समूह के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) सुब्रत रॉय
(b) सुदर्शन रॉय
(c) राणा कपूर
(d) अभिनन्दन आनंद
5. किसी एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) ग्लेन मैक्सवेल
(d) रोहित शर्मा
6. 'भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव' 2023 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) गुवाहाटी
(b) जयपुर
(c) फरीदाबाद
(d) लखनऊ
7. संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023' का आयोजन भारत और किस देश के साथ किया जा रहा है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) श्रीलंका
8. भारतीय रेलवे की "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट" पहल अब कितने स्टेशनों पर चल रहा है?
(a) 1,000
(b) 1,037
(c) 1,041
(d) 1,150
9. ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लिज़ ट्रस
(b) डेविड कैमरन
(c) जेम्स क्लेवरली
(d) जाकिर अहमद
10. सहारा समूह के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) सुब्रत रॉय
(b) सुदर्शन रॉय
(c) राणा कपूर
(d) अभिनन्दन आनंद
उत्तर:-
1. (b) शीतल महाजन
भारतीय स्काइडाइवर शीतल महाजन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के सामने 21,500 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से छलांग लगाकर स्काईडाइव करने वाली पहली महिला बन गयी है. जिसके बाद वह 17,444 फीट की ऊंचाई पर 'कालापत्थर' चोटी पर उतरी. वह एक प्रसिद्ध भारतीय स्काइडाइवर हैं, जिनके पास कई स्काइडाइविंग रिकॉर्ड हैं और 2001 में चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
2. (a) डायना एडुल्जी
पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने हाल ऑफ फेम में शामिल किया है. उनके साथ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा को भी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. डायना ने 1976 से 1993 के बीच भारत के लिए 54 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट हासिल किये थे.
3. (d) श्रीलंका
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. आईसीसी ने यह निर्णय एक सदस्य के रूप में दायित्वों के गंभीर उल्लंघन के कारण लिया है. गौरतलब है कि श्रीलंका विश्वकप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
4. (a) सुब्रत रॉय
सहारा समूह के संस्थापक और अध्यक्ष सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. 1948 में बिहार के अररिया में जन्मे सुब्रत रॉय ने 1978 में सहारा इंडिया परिवार की शुरुआत की थी.
5. (a) विराट कोहली
ICC पुरुष वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत में आयोजित किया जा रहा है. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली वर्तमान में क्रिकेट विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 10 मैचों में 711 रन के साथ, कोहली ने एक संस्करण में सर्वाधिक रनों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
6. (c) फरीदाबाद
भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2023 का 9वां संस्करण 17 से 20 जनवरी, 2024 तक फरीदाबाद, हरियाणा में आयोजित किया जाएगा. इस बार का थीम ''अमृत काल में विज्ञान और प्रौद्योगिकी सार्वजनिक आउटरीच'' है. आईआईएसएफ, विज्ञान भारती के सहयोग से विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एक पहल है.
7. (d) श्रीलंका
संयुक्त सैन्य अभ्यास "एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023" (Exercise MITRA SHAKTI-2023) के 9वें संस्करण का आयोजन पुणे, भारत में किया जा रहा है. इसका आयोजन 16 से 29 नवंबर 2023 तक किया जायेगा. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है.
8. (b) 1,037
भारतीय रेलवे की "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट" पहल अब देशभर के 1,037 स्टेशनों पर चालू है. यह पहल स्थानीय लोगों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया है. यह योजना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद द्वारा डिजाइन की गई है. योजना का पायलट प्रोजेक्ट 25 मार्च 2022 को शुरू किया गया था.
9. (b) डेविड कैमरन
यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. पीएम ऋषि सुनक ने जेम्स क्लेवरली की जगह डेविड कैमरन को नया विदेश मंत्री चुना है. डेविड कैमरन 2010 से 2016 के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह चुके है.
10. (a) सुब्रत रॉय
सहारा समूह के संस्थापक और अध्यक्ष सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. 1948 में बिहार के अररिया में जन्मे सुब्रत रॉय ने 1978 में सहारा इंडिया परिवार की शुरुआत की थी.
यह भी देखें: