त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पक्षी एन्फ्लुएंजा एच-5 (Avian Influenza H5) के संक्रमण की पुष्टि फरवरी 2011 के तीसरे सप्ताह में हो गई. पोल्ट्री नमूनों को ईआरडीडीएल (कोलकाता) और हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबोरेटरी (भोपाल) में जांच के लिए भेजा गया था. जांच की रिपोर्टों के अनुसार अगरतला के सरकारी बत्तख केंद्र में पक्षी एन्फ्लुएंजा एच-5 का संक्रमण पाया गया.
संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु केंद्र सरकार ने त्रिपुरा पशुपालन विभाग और सार्वजनिक स्वाथ्य विभाग को पक्षियों के पंखों को कतरने और अंडों तथा उनकी खाद्य सामग्री को नष्ट करने का आदेश दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation