सार्वजनिक उपक्रम ‘राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड’ (एनटीपीसी) और झारखंड सरकार के बीच 3 मई 2015 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ. यह समझौता पत्रातू ताप विद्युत स्टेशन (पीटीपीएस) की क्षमता बढ़ाने के लिए किया गया.
74:26 इक्विटी भागीदारिता के साथ एनटीपीसी और झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) द्वारा संयुक्त उद्यम कंपनी के जरिए पत्रातू ताप विद्युत स्टेशन (पीटीपीएस) हेतु सहमति बनीं. इस समझौते का निम्नलिखित उद्देश्य है:
• झारखंड को तुरंत अधिक बिजली देने के लिए मौजूदा स्टेयन के विद्युत उत्पादक क्षमता में 15 प्रतिशत पीएलएफ से 82 प्रतिशत का सुधार,
• दो चरणों में 4000 मेगावॉट की एक कुशल सुपर महत्वपूर्ण परियोजना तैयार करना,
• प्रत्येक घर के लिए 24x7 सस्ती और किफायती बिजली की आपूर्ति करना और झारखंड में किसानों के लिए पर्याप्त बिजली प्रदान करना,
• त्वरित औद्योगिकीकरण, जिससे झारखंड के युवाओं को नये उद्योग में रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे,
• कोई अतिरिक्त राशि निवेश किए बिना झारखंड सरकार इस परियोजना में भागीदार होगी. संयुक्त उद्यम कंपनी इस पुराने स्टेशन में सभी कार्य करने वालों को रोजगार देगी और यूएमपीपी आकार की इस महत्वपूर्ण परियोजना से कई सेवा प्रदाताओं के लिए आय के अवसर बढ़ेंगे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation