रेल बजट 2013-2014 रेलमंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा लोकसभा में 26 फरवरी 2013 को पेश किया गया. बजट में कुछ रियायतों का प्रवधान किया गया, जो निम्नलिखित हैं:
• राजीव गांधी खेल रत्न और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को मानार्थ कार्ड पास की सुविधा उपलब्ध कराना, जो फर्स्ट क्लास/ सैकंड एसी में यात्रा के लिए मान्य है.
• ओलंपिक पदक विजेताओं एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को राजधानी/ शताब्दी गाड़ियों में यात्रा करने के लिए मानार्थ कार्ड पास प्रदान किया जाना है.
• खिलाड़ियों को दिए गए सभी कार्ड पासों, जिनसे वह राजधानी/ शताब्दी गाड़ियों में यात्रा कर सकते हैं, पर अब उन्हें दुरांतो गाड़ियों में भी यात्रा करने की अनुमित होनी है.
• महावीर चक्र, वीर चक्र, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक के विजेता, यदि अविवाहित हो तो उनके मरणोपरांत उनके माता-पिता को फर्स्ट क्लास/सैकंड एसी में वैध मानार्थ कार्ड पास की सुविधा प्रदान करना.
• पुलिस पदक विजेताओं को वर्ष में एक बार राजधानी/ शताब्दी गाड़ियों में सैकंड एसी में एक सहचर के साथ यात्रा के लिए मानार्थ कार्ड पास की सुविधा प्रदान की जानी है.
• स्वतंत्रता सेनानियों के पासों का तीन वर्ष में एक बार नवीकरण किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation