किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि प्रतियोगियों को क्या पढना चाहिए और क्या नही l कई बार प्रतियोगी बहुत कड़ी मेहनत के बावजूद भी उचित मार्गदर्शन के अभाव में परीक्षा में फेल हो जाते हैं l इसका कारण यह है कि वे ऐसी अध्ययन सामग्री को पढ़ रहे होते हैं जिस पर आधारित प्रश्न परीक्षा में पूछे ही नही जाते हैंl इसीलिए हमने इस लेख में उन टॉपिक्स के नाम बताये हैं जिन पर आधारित प्रश्न हर वर्ष IAS/PCS/SSC/CDS/Banking/SBI-PO/LIC जैसी परीक्षाओं में पूछे जाते हैंl
टॉपिक्स के नाम इस प्रकार हैं: भारत में मुद्रा प्रणाली, विदेशी मुद्रा भंडार, वित्तीय समावेशन, मुद्रा बाजार, महत्वपूर्ण बैंकिंग शब्दाबली, भारत की मौद्रिक नीति, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं, भारत सरकार की कल्याणकारी योजनायें, भारत में बैंकों के प्रकार, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान इत्यादि l
प्रतियोगियों की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए हमने इन्ही टॉपिक्स पर आधारित 100 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न, उत्तर सहित बनाये हैंl हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि यदि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रतियोगी इन प्रश्नों को ठीक से हल करेंगे तो UPSC/PCS/SSC/CDS/Banking/SBI-PO/LIC जैसी आगामी परीक्षाओं में 100 प्रश्नों का यह संकलन बहुत ही मददगार साबित होगा l
उदाहरण के लिए कुछ प्रश्न इस प्रकार के होंगे
1. वह दर जिस पर रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैंको को लोन देता है…………………कहलाती है |
(a) विनिमय दर
(b) रेपो दर
(c) रिवर्स रेपो दर
(d) प्राथमिक उधार दर
2. भारत में वित्तीय बाजार को कौन नियत्रित करता है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) रिजर्व बैंक
(c) वाणिज्य मंत्रालय
(d) सेबी
3. निम्न में से कौन क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी है?
(a) CRY
(b) IBRD
(c) ICRA
(d) IRDA
4. सीआरआर क्या है?
(a) वह दर जिस पर वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से पैसे उधार लेते हैं ।
(b) वह दर जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों से पैसे उधार लेता है।
(c) यह वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक विदेशी बैंको के साथ बिक्री और पूँजी संपत्ति की खरीद का फैसला करता है।
(d) यह नकदी का अनुपात है जिसे वाणिज्यिक बैंकों को आरबीआई के पास जमा करना पड़ता है।
भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रश्नोत्तरी : सेट 3
भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रश्नोत्तरी : सेट 4
भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रश्नोत्तरी : सेट 5
भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रश्नोत्तरी : सेट 6
भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रश्नोत्तरी : सेट 7
भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रश्नोत्तरी : सेट 8
भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रश्नोत्तरी : सेट 9
भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रश्नोत्तरी : सेट 10
अगर आपने इन प्रश्नों को पूरी ईमानदारी से हल किया है तो आप इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि आगामी आने वाली परीक्षा का परिणाम आपके लिए एक खुशखबरी लाने वाला है l
Comments
All Comments (0)
Join the conversation