हमें कई बार सुनने को मिलता है कि कुछ लोग अपने देश की व्यवस्था से नाखुश होकर दूसरे देश जाने की बात करते हैं। हालांकि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां जिन्दगी वाकई आसान नहीं है। इन्हीं देशों में से एक देश उत्तर कोरिया है। इस लेख में हम उत्तर कोरिया के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप न केवल हैरत में पड़ जाएंगे, बल्कि आपको लगेगा कि भारत देश रहने के लिहाज से दुनिया का सबसे बेहतरीन देश है।
1. सप्ताह के सातों दिन काम:
Image source: Daily Mail
जहाँ एक तरफ दुनिया के अधिकांश देशों में लोगों को सप्ताह में “5 दिन” या “6 दिन” काम करना पड़ता है, वहीं उत्तर कोरिया में लोगों को हफ्ते में सातों दिन काम करना पड़ता हैl ये लोग सप्ताह के 6 दिन अपने दफ्तरों में तो काम करते हीं हैं लेकिन 7वें दिन इन्हें एक दिन का “वॉलनटियर” वर्क भी करना होता हैl इस प्रकार उनके वर्किंग डे की संख्या 7 हो जाती हैl
अंग्रेजी भाषा के बारे में 13 रोचक तथ्य
2. किम जोंग II को ईश्वर की मान्यता:
Image source: www.history.com
अपने शासनकाल के दौरान किम जोंग II ने अपनी बायोग्राफी प्रकाशित की थी जिसमें उनके जीवन से संबंधित अनोखे तथ्य थेl इस पुस्तक में दावा किया गया है कि उनका जन्म “दो इन्द्रधनुष” के नीचे हुआ और उनके जन्म से आसमान में एक नया सितारा पैदा हुआl बायोग्राफी के जरिए वह चाहते थे कि जनता उन्हें ईश्वर के रूप में मानेl वह दावा करते थे कि उनके अंदर मौसम को नियंत्रित करने की क्षमता हैl
3. वर्तमान में उत्तर कोरिया में साल 106 चल रहा है:
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उत्तर कोरिया में इस वक्त साल 2017 नहीं चल रहा है। उत्तर कोरिया में जूश कैलेंडर को फॉलो किया जाता है, जिसकी शुरूआत 1997 में हुई थी। वहां साल की गिनती “किम II सुंग” के जन्म से होती है और इस वक्त वहां साल 106 चल रहा है।
4. हर घर में सरकार द्वारा नियंत्रित रेडियो:
Image source: NK News
उत्तर कोरिया के हर घर में सरकार द्वारा नियंत्रित रेडियो लगा हुआ है और नागरिकों को इसे बंद करने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा अधिकतर सड़कों पर पब्लिक स्पीकर्स लगाए गए हैं ताकि प्रचार किसी भी वक्त शुरू हो सकता है और नागरिकों को उसका पालन करना जरूरी हैl
5. अधिकांश अपराधों के लिए सजा-ए-मौत का प्रावधान:
Image source: CNN.com
उत्तर कोरिया में अधिकांश अपराधों के लिए माफी का प्रावधान नहीं है बल्कि इसकी कीमत सिर्फ सजा-ए-मौत है। अगर किसी व्यक्ति के पास बाइबल पाई जाती है या कोई व्यक्ति साउथ कोरियाई पॉर्न फिल्म देखता पकड़ा जाता है तो उसे माफी नहीं बल्कि सजा-ए-मौत मिलती हैl वर्तमान में लगभग 2.5 लाख से उत्तर कोरियाई नागरिक जेल में बंद हैंl इन जेलों को बिजली के तारों से घेरा गया हैl
6. पर्यटकों को मोबाइल लाने की इजाजत नहीं:
Image source: IntoMobile
उत्तर कोरिया में किसी भी व्यक्ति को गरीबों की तस्वीर खींचने का अधिकार नहीं है खासकर पर्यटकों कोl यहाँ की सरकार का मानना है कि पर्यटकों द्वारा गरीबों की तस्वीरें खींचने से देश की छवि को धक्का पहुंचता हैl इसी कारण से पर्यटकों को मोबाइल लेकर देश में आने की इजाजत नहीं हैl उनके मोबाइल को एयरपोर्ट पर ही जब्त कर लिया जाता है और पर्यटकों को वापसी के वक्त ही दिया जाता है। यही नहीं पर्यटकों को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने की भी इजाजत नहीं है। उन्हें लगातार गाइड की निगरानी में रहना पड़ता है और उन्हें अकेले कहीं जाने या किसी एरिया में छानबीन करने की इजाजत नहीं होती है।
जानिये डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में 10 रोचक तथ्य
7. तीन पीढ़ी को सजा देने की परम्परा:
Image source: Wikipedia
उत्तर कोरिया अपने नागरिकों पर तीन पीढ़ी की सजा का कानून भी लागू करता है। इसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति जुर्म करता है तो उसकी अगली दो पीढ़ियां भी उसका परिणाम झेलेंगी। कई बार इसका असर यह होता है कि तीन पीढ़ियां अपनी जिंदगी जेल में ही काटती हैं।
8. 8 जुलाई और 17 जुलाई को जश्न मानाने की इजाजत नहीं:
उत्तर कोरिया में 8 जुलाई और 17 जुलाई को किसी भी तरह का जश्न मानाने की इजाजत नहीं है यहाँ तक की कोई व्यक्ति अपना जन्मदिन भी नहीं मना सकता हैl इसका कारण यह है कि 8 जुलाई और 17 जुलाई को क्रमशः किम सुंग II और किम जोंग II की मृत्यु हुई थी।
9. सिर्फ 3 टीवी चैनल को मान्यता:
उत्तर कोरिया में टीवी पर सिर्फ 3 चैनलों को इजाजत दी गई है। इसके अलावा देश में किसी तरह की इंटरनेट सेवा नहीं है। सिर्फ वीआईपी लोगों को ही इंटरनेट सर्फ करने का विशेषाधिकार प्राप्त है जिसके लिए देश का अपना ऑपरेशनल सिस्टम है, जिसका नाम रेड स्टार है। इसके अलावा यहाँ के समाचार-पत्र एवं पत्रिकाओं में सिर्फ उत्तर कोरिया का ही महिमामंडन किया जाता हैl
तमिलनाडु की नई अम्मा शशिकला के बारे में रोचक तथ्य
10. आम नागरिक को गाड़ियां खरीदने एवं जींस पहनने की इजाजत नहीं:
Image source: The Truth About Cars
उत्तर कोरिया में आम नागरिकों को गाड़ियां खरीदने की इजाजत नहीं है। हालांकि सरकारी अधिकारियों और सैनिक अफसरों को इससे प्रतिबंध से बाहर रखा गया हैl इसके अलावा उत्तर कोरिया में जींस पहनने की इजाजत नहीं हैंl
11. अखबारों और पत्रिकाओं में सिर्फ अपने देश का महिमामंडन:
उत्तर कोरिया के लोग पूरी तरह से दुनिया से कटे हुए हैं। न्यूजपेपर्स, मैगजीन और न्यूज चैनल्स बाहरी दुनिया की किसी भी चीज को कवर नहीं करते। वह सिर्फ नॉर्थ कोरिया को ही महिमामंडित करने का काम करते हैं। नागरिक सच में झूठ में जी रहे हैं।
12. किम जोन-उंग की क्रूरता:
Image source: CNN.com
उत्तर कोरिया के वर्तमान शासक किम जोन-उंग अपनी क्रूरता के लिए प्रसिद्ध हैंl उन्होंने अपने चाचा को निर्वस्त्र कर कारागार में 120 भूखे कुत्तों के आगे डाल दिया था जिससे उनकी मृत्यु हो गई थीl उत्तर कोरिया के पुरुष नागरिकों को जबरन किम जोंग उन की तरह हेयरस्टाइल रखना पड़ता हैl
13. चुनाव में एक ही उम्मीदवार:
Image source: Time
उत्तर कोरिया में हर 5 साल बाद चुनाव होते हैं लेकिन वहां सिर्फ एक ही उम्मीदवार मैदान में होता है। पिछले कुछ चुनावों में एकमात्र उम्मीदवार किम जोंग-उन ही होते हैंl इसके अलावा उत्तर कोरिया एकमात्र नेक्रोक्रेसी वाला देश है जिसका मतलब है कि यह देश आज भी एक मर चुके शासक के अधीन काम करता हैl
Comments
All Comments (0)
Join the conversation