15 भारतीय रेलवे स्टेशन जिनके नाम बहुत अजीब हैं

क्या आपने कभी ऐसे रेलवे स्टेशन का नाम सुना है, जिसका नाम "काला बकरा" है? भारत में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनके नाम बहुत ही अजीब हैं और इन नामों को जानना अपने आप में काफी दिलचस्प हैl इस लेख में हम भारत के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों की जानकारी दे रहें है जिनके नाम काफी अजीब हैं l

May 18, 2017, 17:40 IST

बचपन में ट्रेन में सफर करना सबको पसंद होता है और अगर दोस्त या परिवार साथ में हो तो आज भी यात्रा का आनंद दुगुना हो जाता है l क्या आपने कभी ऐसे रेलवे स्टेशन का नाम सुना है, जिसका नाम "काला बकरा" है? भारत में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनके नाम बहुत ही अजीब हैं और इन नामों को जानना अपने आप में काफी दिलचस्प हैl अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको निश्चित रूप से इन स्टेशनों के अजीब नामों को भी चेक करना चाहिए और मौका मिलने पर वहां जाना चाहिए l इस लेख में हम भारत के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों की जानकारी दे रहें है जिनके नाम काफी अजीब हैं l
आइये इन दिलचस्प रेलवे स्टेशन के नामों पर एक नज़र डालते हैं :
1. काला बकरा (Kala Bakra)

Kala-Bakra-station

Source: www.ggogle.com
स्थान : जालंधर, पंजाब
कितना अजीब होगा किसी को बताना की आप काला बकरा पर हैं ! हैना दोस्तों !
2. कुत्ता (Kutta)

kutta-railway-station

Source: www.google.com
स्थान: कुर्ग के दक्षिण में, कर्नाटका या कर्नाटका-केरल बॉर्डर के पास
कुत्ता अपने वन्य जीवन के लिए जाना जाता है, परन्तु यह नाम एक स्टेशन का हैं l  क्या आप जानते है कि यह स्टेशन नागरहोल नेशनल पार्क से केवल 10 किलोमीटर दूर है और आपने कभी सोचा था कि ऐसा नाम भी हो सकता है किसी रेलवे स्टेशन का l

भारतीय रेल कोच पर अंकित संख्याओं का क्या अर्थ है?

3. बिल्ली जंक्शन (Billi Junction)

Billi-junction

Source:www.im4-c75.kxcdn.com
स्थान: सोनभद्र जिला, उत्तरप्रदेश
बिल्ली जंक्शन को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से लिंक किया गया है। इसी जंक्शन से ही सीमावर्ती राज्यों के रास्ते निकलते हैं ।
4. ईब (Ib)

ib-railway-satation

Source:www.im0-c75.kxcdn.com
स्थान: उड़ीसा
पूरे देश में यह सबसे छोटा नाम हैं रेलवे स्टेशन का l इससे आप इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ भ्रमित ना होना l
5. घुम (Ghum)

Ghum_Railway_station

Source:www.im0-c75.kxcdn.com
स्थान : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग हिमालय पहाड़ी क्षेत्र में स्थित
दार्जीलिंग हिमालय रेलवे का घुम रेलवे स्टेशन भारत में सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है। यह 2,258 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है l

दुनिया की 9 सबसे तेज बुलेट ट्रेन
6. पनौती (Panauti)

panauti-railway-station

Source:www.google.com
स्थान : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित
क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के एक गांव के लोग चाहकर भी पनौती शब्द से छुटकारा नहीं पा सकते हैंl ऐसा इसलिए क्योंकि इस गांव का नाम ही 'पनौती' है l

7. सुअर (Suar)

suar-Station-train
स्थान : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित
रामपुर जिला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मण्डल के अंतर्गत आने वाला जिला हैl यह सबसे ज्यादा प्रसिद्द है रामपुरिया चाकू के लिए और एक ऐसे रेलवे स्टेशन के लिए जिसका नाम बहुत ही अजीब है, सुअर l
8. सिंगापुर रोड (Singapur Road)

singapur-road-railway-station

Source:www.media.indiatimes.in.com
स्थान :  उड़ीसा के रायगढ़ जंक्शन पर स्थित स्टेशन
सिंगापुर रोड से भ्रमित मत हो जाइये गा ये सिंगापुर में नहीं बल्कि भारत में ही हैं l कोरापुट-रायगढ़ रेल लिंक परियोजना 31 दिसंबर 1998 को पूरी हो गई थी जिसके अंतर्गत यह रेलवे स्टेशन आता हैं l

रेलवे ट्रैक के बीच पत्थर क्यों बिछाए जाते हैं
9. दीवाना (Diwana)

diwana-railway-station

Source:www.im0-c75.kxcdn.com
स्थान : हरियाणा
यह स्टेशन उत्तरी रेलवे दिल्ली के अंतर्गत आता है l इसके पड़ोसी स्टेशन हैं, बिन्जोल हॉल्ट, पानीपत जंक्शन आदिl दीवाना रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड है - DWNA
10. भैंसा (Bhainsa)

bhainsa-railway-station

Source:www.im0-c75.kxcdn.com
स्थान : आगरा के पास
हम सभी जानते है आगरा मशहूर है ताजमहल, आगरा किला और पेड़े के लिए और साथ ही इस अजीब स्टेशन के लिए जिसका नाम हैं भैंसा l

आइए अब कुछ ऐसे स्टेशनों के बारे में जानते हैं जिनके नाम जीवन में निभाए जाने वाले रिश्ते-नातों पर आधारित हैं l
11. बीबीनगर (Bibinagar)

bibinagar-station

Source:www.2.bp.blogspot.com
स्थान : भुवनगिरी जिला, तेलंगाना
यह स्टेशन गुंटूर और सिकंदराबाद के बीच स्थित है और इसका स्टेशन कोड है - BN

मेट्रो ट्रैक पर दुर्घटनावश गिरे हुए किसी व्यक्ति की मदद कैसे कर सकते हैं

12. नाना (Nana)

nana-station

Source:www.im0-c75.kxcdn.com
स्थान : सिरोही जिला, राजस्थान
इस स्टेशन के पास उदयपुर सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन है l

13. बाप (Baap)

bap-railway-station

Source:www.Indiatimes.com
स्थान : जोधपुर के पास हैं
बाप रेलवे स्टेशन के पास मल्हार और सिरद स्टेशन हैं l इस स्टेशन का स्टेशन कोड है - BAF

14. साली (Sali)

Sali-station

Source:www.inkhabar.com
स्थान : जयपुर, राजस्थान
इस स्टेशन के पास अजमेर सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन हैl साली रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड हैं - SALI

15. सहेली (Saheli)

saheli-railway-station

स्थान : मध्यप्रदेश में होशंगाबाद के पास स्थित हैं
इस रेलवे स्टेशन के पास किरतागढ़, कला आखर स्टेशन है और इसका स्टेशन कोड है - SAHL

भारतीय रेलवे की आरएसी, प्रतीक्षा सूची और तत्काल टिकटों के लिए सीट आवंटन प्रणाली की जानकारी

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News