2000 सर्वोच्च कंपनियों में 47 भारतीय
भारतीय कंपनियों में सबसे ऊपर रिलायंस :
प्रसिद्ध बिजीनेस पत्रिका फोब्र्स द्वारा जारी विश्व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में 47 भारतीय कंपनियों ने जगह पाई है। भारतीय कंपनियों में सबसे ऊँची रैंकिंग रिलायंस इंडस्ट्रीज (147) की है। इस वर्ष रिलायंस ने लंबी छलांग लगाई है। इसकी तुलना में पिछले वर्ष इसकी रैंकिंग 193वीं थी। सूची में शामिल अन्य भारतीय कंपनियों में हीरो होंडा मोटर्स, सन फार्मा, इंडियन बैंक और जिंदल स्टील शामिल हैं। सूची में सबसे ऊपर अमेरिकी जनरल इलेक्ट्रिकल है। सूची में रॉयल डच शैल, टोयोटा मोटर्स, एक्सॉन मोबिल, ब्रिटिश पेट्रोलियम क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation