ICC क्रिकेट विश्व कप में भारत-पाक मैचों से जुड़ी 9 रोमांचक यादें

भारत एवं पाकिस्तान के बीच आयोजित होने वाला क्रिकेट मैच हमेशा से रोमांचक और उत्तेजना से भरपूर होता है. एक बार फिर 16 जून 2019 को चिर-परिचित प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप के अंतर्गत होने वाले मैच में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस लेख में हम आईसीसी द्वारा प्रायोजित विश्व कप एवं चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत एवं पाकिस्तान के बीच हुए 9 यादगार मैचों का विश्लेषण एवं उनसे जुड़े रिकार्ड्स का विवरण दे रहे हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में दोनों टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी रहा है.

May 27, 2019, 11:31 IST
India-vs-Pakistan
India-vs-Pakistan

हम सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहुत ही यह बात किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप में खेले गए सभी, मैचों में (चाहे वे मैच 50 ओवर के हों या 20 ओवर) में हराया है.  
भारत ने पाकिस्तान को 50 ओवरों के विश्व कप में 6 बार और टी-20 विश्व कप में 5 बार हराया है. भारत ने पाकिस्तान को हराने का सिलसिला 1992 के विश्व कप से शुरू किया था जो कि 2015 तक जारी रहा है और रहेगा भी.

50 ओवर के विश्व कप में भारतीय जीत इस प्रकार हैं;

1. विश्व कप, 1992. भारत ने 43 रन से जीता

2. विश्व कप, 1996. भारत ने 39 रन से जीता

3. विश्व कप, 1999. भारत ने 47 रन से जीता

4. विश्व कप, 2003. भारत ने 6 विकेट से जीता

5. विश्व कप, 2011. भारत ने 29 रन से जीता

6. विश्व कप, 2015. भारत ने 76 रन से जीता

T-20 विश्व कप में भारतीय जीत इस प्रकार हैं;

1. विश्व टी 20, 2007. मैच टाई (भारत सुपर ओवर में जीता)

2. विश्व टी 20, 2007. भारत 5 रन से जीता (फाइनल)

3. वर्ल्ड टी 20, 2012. भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की

4. वर्ल्ड टी 20, 2014. भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की

5. वर्ल्ड टी 20, 2016. भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की

आईसीसी विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैचों से जुड़े रिकार्ड्स

 records indo pak cricket match icc trophy

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैचों का विश्लेषण

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2013

 bhuvi icc CT 2013
Image source: Getty Images
2013 में इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के तीसरे ग्रुप मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. वर्षा से प्रभावित इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 8 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 39.4 ओवर में 165 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 41 रन असद सफीक ने बनाए थे, जबकि भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, अश्विन और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए थे. जवाब में भारत ने शिखर धवन के 48 रन की मदद से संशोधित लक्ष्य को 19.1 ओवर में प्राप्त कर लिया था. इस मैच में भारत के भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.  
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास एवं उससे जुड़े रोचक तथ्य

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2009

 shoaeb malik icc CT 2009
Image source: Geo.tv

2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ग्रुप मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 54 रन से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 302/9 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 128 रन शोएब मलिक ने बनाए थे, जबकि भारत की ओर से आशीष नेहरा ने 4 विकेट लिए थे. जवाब में भारत 44.5 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 248 रन ही बना पाया था. भारत की ओर से सर्वाधिक 76 रन राहुल द्रविड़ ने बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर, नावेद उल हसन राणा, सईद अजमल और शाहिद आफरीदी ने 2-2 विकेट लिए थे. इस मैच में पाकिस्तान के शोएब मलिक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2004

 yousuf yohana icc CT 2004
Image source: Getty Images

2004 में इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे ग्रुप मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 3 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाए थे. भारत की ओर से सर्वाधिक 67 रन राहुल द्रविड़ ने बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की ओर से नावेद उल हसन राणा और शोएब अख्तर ने 4-4 विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 49.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 81 रन युसूफ योहाना ने बनाए थे, जबकि भारत की ओर से इरफान पठान ने 3 विकेट लिए थे. इस मैच में पाकिस्तान के युसूफ योहाना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

आईसीसी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैचों का विश्लेषण

आईसीसी विश्व कप 2015

 kohli icc world cup 2015
Image source: India.com

2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप के पहले ग्रुप मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 300/7 रन बनाए थे. भारत की ओर से सर्वाधिक 107 रन विराट कोहली ने बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने 5 विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में सभी विकेट खोकर 224 रन बना सकी थी. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 76 रन मिस्बाह-उल-हक ने बनाए थे, जबकि भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए थे. इस मैच में भारत के विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

क्रिकेट से जुड़े 13 अज्ञात लेकिन दिलचस्प तथ्य

आईसीसी विश्व कप 2011

 sachin icc world cup 2011
Image source: Icc

2011 में भारत-श्रीलंका-बांग्लादेश में आयोजित आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 260/9 रन बनाए थे. भारत की ओर से सर्वाधिक 85 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने 5 विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 231 रन बना सकी थी. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 56 रन मिस्बाह-उल-हक ने बनाए थे, जबकि भारत की ओर से जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए थे. इस मैच में भारत के सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

आईसीसी विश्व कप 2003

 sachin world cup 2003
Image source:Cricbuzz.com

2003 में दक्षिण अफ्रीका-केन्या-जिम्बाब्वे में आयोजित आईसीसी विश्व कप के ग्रुप मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 273/7 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 101 रन सईद अनवर ने बनाए थे, जबकि भारत की ओर से जहीर खान और आशीष नेहरा ने 2-2 विकेट लिए थे. जवाब में भारत 45.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था. भारत की ओर से सर्वाधिक 98 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की ओर से वकार यूनुस ने 2 विकेट लिए थे. इस मैच में भारत के सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

क्रिकेट में बल्लेबाज कितने तरीके से आउट हो सकता है?

आईसीसी विश्व कप 1999

 venkatesh prasad
Image source: India.com

1999 में इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप के सुपर सिक्स मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 47 रन से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 227/6 रन बनाए थे. भारत की ओर से सर्वाधिक 61 रन राहुल द्रविड़ ने बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम और अजहर महमूद ने 2-2 विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी थी. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 41 रन इंजमाम-उल-हक ने बनाए थे, जबकि भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद ने 5 विकेट लिए थे. इस मैच में भारत के वेंकटेश प्रसाद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

आईसीसी विश्व कप 1996

 navjot sidhu 1996 world cup
Image source: Icc

1996 में भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका में आयोजित आईसीसी विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 287/8 रन बनाए थे. भारत की ओर से सर्वाधिक 93 रन नवजोत सिंह सिद्धू ने बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की ओर से वकार यूनुस और मुश्ताक अहमद ने 2-2 विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 248/9 रन ही बना सकी थी. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 55 रन आमिर सोहेल ने बनाए थे, जबकि भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट लिए थे. इस मैच में भारत के नवजोत सिंह सिद्धू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

आईसीसी विश्व कप 1992

india pak match icc world cup 1992
Image source: ESPNCricinfo

1992 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप के ग्रुप मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 43 रन से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 49 ओवर में 216/7 रन बनाए थे. भारत की ओर से सर्वाधिक 54 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की ओर से मुश्ताक अहमद ने 3 विकेट लिए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी थी. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 62 रन आमिर सोहेल ने बनाए थे, जबकि भारत की ओर से कपिल देव, मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ ने 2-2 विकेट लिए थे. इस मैच में भारत के सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News