Rs 2,000 Banknotes: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को घोषणा की कि 98.08% ₹2,000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. अब सिर्फ ₹6,839 करोड़ के ₹2,000 के नोट जनता के पास शेष हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ₹2,000 के नोट नवंबर 2016 में पेश किए गए थे, जब ₹1,000 और ₹500 के पुराने नोटों का विमुद्रीकरण किया गया था. RBI की ओर से कहा गया है कि ₹2,000 के नोट वैध मुद्रा हैं और वापसी की सुविधा जारी है.
यह भी देखें:
बैंकों में एक बार में कटे-फटे कितने नोट बदल सकते है? जानें RBI का नियम
ट्रेन में स्लीपर और 3rd AC कोच में रात में मिडिल बर्थ खोलने का क्या है समय? जानें यहां
98% ₹2,000 के नोट हुए वापस:
RBI के अनुसार, 98% ₹2,000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं. 19 मई 2023 को ₹3.56 लाख करोड़ मूल्य के नोट सर्कुलेशन में थे, जो अब घटकर ₹6,839 करोड़ रह गए हैं. वापसी प्रक्रिया जारी है.
मई 2023 में शुरू हुई थी वापसी:
- 19 मई 2023 को, RBI ने ₹2,000 के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का निर्णय लिया था.
- उस समय ₹2,000 के नोटों की कुल संख्या ₹3.56 लाख करोड़ थी.
- 29 नवंबर 2024 तक यह संख्या घटकर ₹6,839 करोड़ रह गई है.
नोट जमा करने के अब क्या है विकल्प:
- जनता अब भी अपने ₹2,000 के नोट को डाकघर के माध्यम से RBI के 19 कार्यालयों में जमा करवा सकती है.
- नोट जमा कराने के बाद राशि को संबंधित बैंक खाते में जमा किया जाएगा.
- ₹2,000 का नोट अभी भी वैध मुद्रा है.
₹2,000 नोट जमा/विनिमय के लिए RBI कार्यालय:
₹2,000 के नोट अभी भी RBI के 19 कार्यालयों में जमा या बदल सकते हैं/ इसके अलावा, आप डाकघरों के माध्यम से इन नोटों को RBI के इन कार्यालयों में भेजकर अपने बैंक खाते में राशि जमा करवा सकते हैं. 19 कार्यालयों की डिटेल्स यहां देखें.
अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम.
यह भी जानें:
SIM On Aadhar Card: आपके AADHAR Card पर कितने सिम है एक्टिव? ऐसे करें चेक
PAN 2.0 पुराने पैन से कैसे है अलग, क्या बदलना होगा PAN Card? जानें हर सवाल का जवाब
The total value of Rs 2000 banknotes in circulation, which was Rs 3.56 lakh crore at the close of business on May 19, 2023, when the withdrawal of Rs 2000 banknotes was announced, has declined to Rs 6839 crore at the close of business on November 29, 2024. Thus, 98.08% of the Rs… pic.twitter.com/hfpAFJCMR7
— ANI (@ANI) December 3, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation