भारत में स्वच्छता को लेकर अधिक जोर दिया जाता है। यही वजह है कि कुछ वर्ष पहले प्रधानमंत्री की ओर से स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान भी शुरू किया गया था, जिसमें देश के हर राज्य के प्रत्येक जिले को शामिल किया गया है।
इस मुहिम के तहत लोगों को अपने आसपास सफाई रखने की अपील की गई है, जिससे देशभर में स्वच्छता का माहौल बन सके और गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सके। हालांकि, इससे पहले से ही भारत में एक गांव है, जो कि स्वच्छता के मामले में पूरे भारत में नहीं, बल्कि एशिया में टॉप पर आता है।
क्या आपको पता है कि भारत का यह कौन-सा गांव है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
यह है एशिया का सबसे स्वच्छ गांव
एशिया का सबसे स्वच्छ गांव भारत के मेघालय राज्य में मौलिन्नोंग गांव(Mawlynnong Village) है। यह गांव भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर स्थित है, ऐसे में यहां से बांग्लादेश के बॉर्डर को आसानी से देखा जा सकता है।
गांव में इस जाति के रहते हैं लोग
एशिया के इस सबसे स्वच्छ गांव में खासी जनजाति के लोग रहते हैं, जो कि साफ-सफाई को लेकर अधिक सक्रिय हैं। यहां के लोग स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर रहते हैं और अक्सर खुद ही साफ-सफाई के काम में लग जाते हैं।
घरों के आगे लगे हुए हैं बांस से बने कूड़ेदान
आपको बता दें कि यहां पर स्वच्छता का बनाए रखने के लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर बांस से बने कूड़ेदान लगा रखे हैं। इसके माध्यम से लोग अपने घरों का कूड़ा यहां इकट्ठा कर बाद में कचरे का निस्तारण करते हैं।
गांव में नहीं होता है प्लास्टिक का इस्तेमाल
गांव के लोग पर्यावरण को लेकर काफी गंभीर हैं। यहां के लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। इसके साथ ही खुले में शौच भी नहीं करते हैं। यहां के हर गांव में शौचालय की सुविधा बनी हुई है, जिससे यहां खुले में शौच की पंरपरा नहीं है।
खूबसूरत नजारों से भरा है गांव
पहाड़ों की वादियों में बसा यह गांव खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ है। यहां पर झील, झरने, पहाड़ और हरियाली है, जो कि यहां आने वाले लोगों को अपनी ओर खीचती है।
वहीं, यहां की साफ-सफाई इसकी सुंदरता की रौनक और भी बढ़ा देती है। यही वजह है कि यदि कोई व्यक्ति यहां पर भ्रमण के लिए भी पहुंचता है, तो वह भी साफ-सफाई को लेकर अधिक ध्यान रखता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation