देश-दुनिया में बड़ी संख्या में नदियों का प्रवाह हो रहा है, जो पीने के पानी से लेकर कृषि के लिए उपयोगी हैं। भारत में वैसे, तो अलग-अलग राज्यों में कई छोटी-बड़ी नदियां हैं, लेकिन इनमें से करीब 200 प्रमुख नदियां हैं।
नदियों के पास अपनी एक जैव विविधता होती है, जिसमें विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु रहते हैं। ऐसे में पर्यावारण में पारिस्थितिकी तंत्र बना रहता है। आपने विभिन्न प्रकार की नदियों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। इस कड़ी में क्या आप जानते हैं कि एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः किस नदी को बोला जाता है दक्षिण भारत की गंगा, जानें
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है
एशिया की सबसे लंबी नदी की बात करें, तो यह यांग्त्जी नदी है, जिसे चेन जियांग के नाम से भी जाना जाता है।
कहां से निकलती है नदी
यांग्त्जी नदी के उद्गम स्थल की बात करें, तो इसका उद्गम स्थल तिब्बत के पठार में तंग्गुला पहाड़ है और यह पूर्वी चीन सागर में बहती है।
कितनी लंबी है एशिया की सबसे लंबी नदी
एशिया की सबसे लंबी नदी यानि कि यांग्त्जी की लंबाई की बात करें, तो इसकी कुल लंबाई 6300 किलोमीटर है।
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी
यांग्त्जी नदी को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी के रूप में भी जाना जाता है। दुनिया में सबसे लंबी नदी नील नदी है और दूसरे पायदान पर अमेजॉन नदी है।
दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन
आपको बता दें कि यांग्त्जी नदी पर ही दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन बना हुआ है, जिसे हम थ्री गोरजेस के नाम से जानते हैं। यह डैम साल 2006 में बनकर तैयार हुआ था।
सबसे व्यस्त नदियों में शामिल
यदि दुनिया में सबसे व्यस्त नदियों की बात होती है, तो इसमें यांग्त्जी नदी का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है। क्योंकि, इस नदी में कई व्यावसायिक नौकाओं को देखा जा सकता है। ऐसे में इस नदी को प्रमुख रूप से व्यापारिक रूट के लिए भी जाना जाता है।
बारिश के मौसम में उफान पर होती है नदी
यांग्त्जी नदी को चीन में प्रमुख नदी होने के साथ खतरनाक नदी भी माना जाता है। क्योंकि, बारिश के मौसम में यह नदी पूरे उफान पर होती है। ऐसे में इस नदी में सफर करना भी मुश्किल हो जाता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation