पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। इससे पहले किसी भी पुरुष या महिला एथलिट ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीते हैं।
अभी तक पेरिस ओलंपिक में भारत ने दो पदक हासिल किए हैं और दोनों पदकों में मनु भाकर का योगदान रहा है। इसको देखते हुए हर भारतीय जुबान पर मनु भाकर का नाम है। ऐसे में इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर मनु भाकर कौन हैं और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अब तक कितने पदक जीते हैं।
कौन हैं मनु भाकर
मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी, 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ था। इनके पिता मरीन इंजीनियर और मां स्कूल में प्रिंसिपल हैं। भाकर बचपन में स्केटिंग, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स और जूडो कराटे भी खेलती थीं।
पिता ने छोड़ी बेटी के लिए नौकरी
मनु भाकर के पिता ने अपनी बेटी के सपनों के लिए अपनी नौकरी का त्याग किया और बेटी के सपनों को उड़ान दी। उन्होंने बेटी के प्रशिक्षण के लिए पिस्टल लाकर दी और उन्हें प्रशिक्षण केंद्र तक छोड़ने और लाने की जिम्मेदारी भी संभाली।
खेल जीवन और उपलब्धियां
मनु भाकर ने साल 2017 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नौ स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इसी वर्ष एशियाई जूनियर चैंपियनशिंप में उन्होंने रजत पदक जीता। साल 2018 के अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स शूटिंग वर्ल्ड कप में भाकर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया और सबसे कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय बनीं।
साल 2018 में ही उन्होंने आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप में दो बार स्वर्ण अपने नाम किया। राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने 16 साल की उम्र में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। म्यूनिख आईएसएसएफ में चौथे स्थान पर रहने के साथ उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था।
पेरिस ओलंपिक में मनु का प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक मनु भाकर के लिए शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक दो पदक भारत की झोली में डाल दिए हैं। 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में कांस्य मेडल जीतकर भाकर ने भारत का पेरिस ओलंपिक में खाता खोला था।
वहीं, डबल मिक्स में भी उन्होंने एक और कांस्य पदक अपने नाम किया है। अब वह एक अगस्त को होने वाले मैच में भी भाग लेंगी, जिससे भाकर के पास अपने मेडल का रंग बदलने के लिए एक और मौका है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation