Current Affairs Quiz In Hindi 24 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 24 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में सांसदों और पूर्व सांसदों का वेतन से जुड़े सवाल शामिल है.
1. केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में कितने प्रतिशत की वृद्धि की है?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 24%
(d) 30%
2. हाल ही में किसने राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) को लागू करने के लिए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) भारत सरकार, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली पुलिस
(b) राष्ट्रपति सचिवालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार
(c) संसदीय कार्य मंत्रालय (MoPA), राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार, दिल्ली विधानसभा
(d) नीति आयोग, दिल्ली सरकार, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत न्यास (INTACH) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) अजय सिंह यादव
(b) अशोक सिंह ठाकुर
(c) राकेश शर्मा
(d) अरुण कुमार त्रिपाठी
साल 2024 के लिए 59वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किस लेखक को प्रदान किया गया है?
(a) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(b) विनोद कुमार शुक्ल
(c) आलोक धन्वा
(d) अशोक वाजपेयी
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने हाल ही में किस समिति में पांच नए सदस्यों की नियुक्ति की है?
(a) लेखा सलाहकार समिति
(b) बीमा सलाहकार समिति
(c) वित्तीय सलाहकार समिति
(d) तकनीकी सलाहकार समिति
उत्तर:-
1. (c) 24%
केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से संसद सदस्यों (सांसदों) और पूर्व सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में 24 प्रतिशत की वृद्धि को अधिसूचित किया है. संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना में सांसदों का मासिक वेतन 1 लाख रुपये से संशोधित कर 1.24 लाख रुपये कर दिया गया है, साथ ही उनके दैनिक भत्ते और पेंशन लाभ में भी वृद्धि की गई है.
2. (c) संसदीय कार्य मंत्रालय (MoPA), राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार, दिल्ली विधानसभा
दिल्ली विधानसभा ने हाल ही में संसदीय कार्य मंत्रालय (MoPA) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (GNCTD) के साथ राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) को लागू करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह विकास दिल्ली को NeVA प्लेटफ़ॉर्म में शामिल होने वाली 28वीं विधानसभा के रूप में चिह्नित करता है, जो राजधानी में डिजिटल शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
3. (d) अरुण कुमार त्रिपाठी
अशोक सिंह ठाकुर को तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत न्यास (INTACH) का नया अध्यक्ष चुना गया है. 22 मार्च को नई दिल्ली स्थित INTACH के मुख्यालय में वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान यह चुनाव हुआ.
4. (b) विनोद कुमार शुक्ल
छत्तीसगढ़ के हिंदी लेखक विनोद कुमार शुक्ल को 2024 के लिए भारत के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति ने नई दिल्ली में पुरस्कार की घोषणा की। शुक्ल यह सम्मान पाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले लेखक हैं.
5. (b) बीमा सलाहकार समिति
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने अपनी बीमा सलाहकार समिति (आईएसी) में पांच नए सदस्यों की नियुक्ति की है. आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से प्रभावी ये नियुक्तियां आईआरडीए अधिनियम, 1999 की धारा 25 और आईआरडीए (बीमा सलाहकार समिति) विनियम, 2000 के विनियम 3ए के तहत की गई हैं.
यह भी देखें:
मोदी सरकार का सांसदों और पूर्व सांसदों को तोफहा, कितनी बढ़ी सैलरी और पेंशन? देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation