Current Affairs Quiz In Hindi 31 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 31 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में ऑपरेशन ब्रह्मा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम 2025, IBA के नए चेयरमैन से जुड़े सवाल शामिल है.
1. साल 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की थीम क्या घोषित की गई है?
(a) योग और स्वास्थ्य
(b) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
(c) विश्व शांति के लिए योग
(d) योग: मानसिक और शारीरिक संतुलन
2. भारतीय सेना ने म्यांमार में भूकंप के बाद मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है?
(a) ऑपरेशन मित्रता
(b) ऑपरेशन ब्रह्मा
(c) ऑपरेशन संजीवनी
(d) ऑपरेशन राहत
3. एशिया के सबसे बड़े इंटरकॉलेजिएट तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव का उद्घाटन किसने किया?
(a) PM नरेंद्र मोदी
(b) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
(c) CDS जनरल अनिल चौहान
(d) इसरो अध्यक्ष एस. सोमनाथ
4. भारतीय वायु सेना किस देश में आयोजित बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग ले रही है?
(a) फ्रांस
(b) ग्रीस
(c) यूएसए
(d) इज़राइल
5. हाल ही में भारतीय बैंक संघ (IBA) का नया चेयरमैन किसे चुना गया है?
(a) दिनेश कुमार खारा
(b) चंदा कोचर
(c) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
(d) संजीव चड्ढा
उत्तर:-
1. (b) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात के दौरान 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" (Yoga for One Earth, One Health) घोषित की. यह थीम वैश्विक स्वास्थ्य लक्ष्यों के साथ संरेखित करते हुए मानव स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता दोनों पर योग के समग्र प्रभाव पर जोर देती है.
2. (b) ऑपरेशन ब्रह्मा
हाल ही में म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद त्वरित प्रतिक्रिया में, भारतीय सेना ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ (Operation Brahma) के तहत तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष चिकित्सा कार्य बल तैनात कर रही है. लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल के नेतृत्व में कुलीन शत्रुजीत ब्रिगेड मेडिकल रिस्पॉन्डर्स की 118 सदस्यीय टीम आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति के साथ शीघ्र ही म्यांमार के लिए रवाना हुई है.
3. (c) CDS जनरल अनिल चौहान
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने 28 मार्च, 2025 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में एशिया के सबसे बड़े इंटरकॉलेजिएट तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव टेककृति (Techkriti) 2025 का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का थीम "पंटा रेई" (सब कुछ बहता है) है, जो प्रौद्योगिकी और नवाचार के निरंतर विकास का प्रतीक है.
4. (b) ग्रीस
भारतीय वायु सेना (IAF) ग्रीस में हेलेनिक वायु सेना द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग ले रही है. यह अभ्यास 31 मार्च से 11 अप्रैल, 2025 तक एंड्राविडा एयर बेस पर आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास में यूएसए, इज़राइल, फ्रांस, इटली, पोलैंड, कतर और यूएई सहित 15 देश भाग ले रहे है.
5. (c) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) का नया चेयरमैन चुना गया है. यह निर्णय 28 मार्च, 2025 को आईबीए की प्रबंध समिति की बैठक के दौरान लिया गया. सेट्टी अगली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) तक आईबीए के चेयरमैन के रूप में काम करेंगे और भारत में बैंकिंग क्षेत्र के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले एसोसिएशन का नेतृत्व करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation