Air और Wind में क्या होता है अंतर, जानें

इस ब्राहांड में केवल धरती पर ही जीवन संभव है, जहां भोजन और जल की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। वहीं, यहां सांस लेने के लिए हवा की भी जरूरत है, जिसके बिना हमारा एक पल भी जीवित रहना मुश्किल होता है। जीवन के लिए जरूरी इन सभी चीजों की वजह से धरती पर इंसानों के साथ विभिन्न प्रकार के जीव जीवन जी रहे हैं। हालांकि, हवा को हम अक्सर अंग्रेजी में Air और Wind के रूप में जानते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि दोनों ही अलग-अलग हैं और इन दोनों के बीच अंतर है। यदि नहीं, तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि Air और Wind क्या है और इनमें क्या अंतर मौजूद हैं।
क्या होती है Air
Air यानि वायु धरती का वायुमंडल है, जो विभिन्न प्रकार की गैस और धूल के कणों के साथ मौजूद होती है। इसका कोई निश्चित आकार या मात्रा नहीं होती है। वहीं, यह रंगहीन और गंधहीन भी होती है। हालांकि, इसका द्रव्यमान और वजन होता है।
वायु में किन चीजों का होता है मिश्रण
वायु में विभिन्न प्रकार की गैस का मिश्रण होता है। इसमें 78 फीसदी नाइट्रोजन की मात्रा, 21 फीसदी ऑक्सीजन, 0.9 फीसदी आर्गन और 0.04 फीसदी कार्बन डाइक्साइड मौजूद है। इसके अलावा भी इसमें विभिन्न प्रकार की गैसें कम मात्रा में मौजूद होती हैं। साथ ही इसमें कई धूल के कण भी मौजूद होते हैं, जिससे यह वायुमंडल में वायु के रूप में जानी जाती है।
क्या होती है Wind
Wind यानि हवा, यह तब कही जाती है, जब वायु एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलती है। आपको बता दें कि वातावरण में मौजूद विभिन्न बिंदुओं पर दबाव में अंतर की वजह से वायु चलती है। साथ ही यह हमेशा से उच्च दबाव वाले क्षेत्र से निम्न दबाव वाले क्षेत्र की तरफ बढ़ती है। यदि हवा में नमी मौजूद होती है, तो तब यह बारिश का कारण बनती है। ऐसे में विंड कोई अलग से नहीं बल्कि वायु का ही रूप है, जिसे वायु के चलने पर विंड कहा जाता है।
Air और Wind में अंतर
-एयर यानि वायु में विभिन्न प्रकार के गैस शामिल होती हैं व धूल के कण मौजूद होते हैं, जबकि विंड में कुछ अलग से नहीं होता है, क्योंकि वह इसी का रूप है।
-एयर वायुमंडीलय होती है, जो कि इस धरती का वायुमंडल है। वहीं, विंड एयर का रूप है।
-हमारे आसपास मौजूद गैस का मिश्रण एयर है और जब वह वायुमंडीलय दबाव में अंतर की वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले, तब विंड कही जाती है।