वर्तमान में आधुनिकता के दौर में सभी चीजें आधुनिक हो रही हैं। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यों के करने के पारंपरिक तरीकों में भी बदलाव आया है। इसी में शामिल है खरीददारी, जिसका समय के साथ तरीका बदल गया है। अब लोग बाजारों में जाने के बजाय ऑनलाइन खरीददारी को तवज्जों दे रहे हैं। हालांकि, अभी भी कुछ लोग हैं, जो खरीददारी के लिए सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट को तवज्जों देते हैं। हालांकि, दोनों का काम ही खरीददारों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करवाना है। हालांकि, कई लोग इन दोनों के बीच अंतर को लेकर दुविधा में पड़ जाते हैं। इस लेख के माध्यम से हम इन दोनों के बीच अंतर को समझेंगे। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
क्या होती है Supermarket
सुपरमार्केट एक कमर्शियल प्रोपर्टी होती है, जहां ग्राहक विभिन्न डिपार्टमेंट स्टोर के तहत अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। इन सुपरमार्केट में शॉपिंग स्टाइल के तहत अलग-अलग शैली का प्रयोग किया जाता है, जिसके तहत आप ट्रॉली या फिर शॉपिंग बास्केट की मदद से भी अपने घर की जरूरत का अलग-अलग सामान खरीद सकते हैं। सुपरमार्केट में ग्राहकों को लुभाने के लिए समय-समय पर सेल और डिस्काउंट ऑफर भी चलते रहते हैं, जिससे अधिक से अधिक ग्राहक सुपरमार्केट में खरीददारी कर सके। वहीं, इन बाजारों में सीधा मैनुफैक्चरर से बल्क में सामान लेकर उसे दाम कम कर बेचा जाता है। यही वजह है कि ग्राहकों को यहां के दामों में अंतर देखने को मिलता है।
क्या होती है Hypermarket
हाइपरमार्केट एक तरह से सुपरमार्केट और डिपार्टमेंट स्टोर का मिश्रण है। यहां आपको घर की जरूरी चीजों की खरीददारी के साथ अन्य सुविधाएं भी मिल जाती हैं। उदाहरण के तौर पर, पार्लर, स्पा, कैफे, रेस्तरां, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और अन्य ग्रोसरी स्टोर। हाइपरमार्केट का उद्देश्य अपने ग्राहकों को एक ही जगह पर सभी प्रकार की सुविधाएं देना होता है, जिससे ग्राहक एक ही जगह पर खरीददारी करने के साथ खाने-पीने से लेकर अन्य चीजों का भी आनंद ले सके। कुछ हाइपरमार्केट में गेम जोन भी बनाए जाते हैं, जिससे अभिभावकों के साथ आने वाले बच्चे मौज-मस्ती कर सके।
Supermarket और Hypermarket में प्रमुख अंतर
-Supermarket में एक ही छत के नीचे सिर्फ सीमित मात्रा में घर की जरूरत का सामान मिलता है। वहीं, Hypermarket में एक ही छत के नीचे घर की जरूरत के सामान के साथ पार्लर, स्पा, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य स्टोर मिल जाते हैं।
-Supermarket का क्षेत्रफल कम होता है, जबकि Hypermarket का क्षेत्रफल अधिक होता है।
-Supermarket में आपको सिर्फ कुछ ही उत्पादों पर डिस्काउंट और सेल मिल सकती है, जबकि Hypermarket में आपके पास विभिन्न उत्पादों पर सेल और डिस्काउंट के ऑफर रहते हैं।
-Supermarket में ग्राहक सेवा में अंतर देखने को मिल सकता है। Hypermarket में ग्राहकों को डील करने के लिए अधिक स्टाफ होता है, जो ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से उन्हें डील करता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation