Sri Lanka's New PM: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने हाल ही में हरिनी अमरासूर्या (Harini Amarasuriya) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर से प्रधानमंत्री के पद तक का उनका सफर बेहद शानदार रहा है.
उन्हें राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने राजधानी कोलंबो में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. 54 साल की हरिनी नेशनल पीपल्स पावर (NPP) की नेता के रूप में वह श्रीलंका की राजनीति में सक्रिय हैं. चलिये हरिनी अमरासूर्या के सफर के बारें में जानते है.
यह भी देखें: महाराष्ट्र और झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव? देखें EC की बड़ी अपडेट
कौन हैं हरिनी अमरासूर्या?
हरिनी अमरासूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री और देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं. 54 वर्षीय अमरासूर्या पहली बार सांसद बनीं और एक प्रतिष्ठित एक शिक्षाविद् हैं.
समाजशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से एप्लाइड एंथ्रोपोलॉजी में मास्टर्स किया. इसके बाद उन्होंने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से सोशल एंथ्रोपोलॉजी में पीएचडी प्राप्त की.
नेशनल पीपल्स पावर (NPP) की नेता के रूप में वह श्रीलंका की राजनीति में सक्रिय हैं. कोलंबो में जन्मी और पली-बढ़ी अमरासूर्या ने अपनी शिक्षा और नेतृत्व क्षमता से देश और विदेश में अपनी पहचान बनाई.
अमरासूर्या का राजनीतिक सफर:
हरिनी अमरासूर्या का राजनीतिक सफर नया, लेकिन प्रभावशाली रहा है। वह एक शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहले से ही प्रतिष्ठित थीं, जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
हरिनी ने नेशनल पीपल्स पावर (NPP) पार्टी से जुड़कर राजनीति में अपनी पहचान बनाई. साल 2020 में वह पहली बार सांसद बनीं, और जल्द ही पार्टी के प्रमुख नेताओं में शामिल हो गईं.
अमरासूर्या का क्या है भारतीय कनेक्शन:
श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री हरिनी अमरासूर्या का भारत से गहरा संबंध है. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज से 1991-1994 के बीच समाजशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की. कोलंबो में जन्मी और पली-बढ़ी अमरासूर्या ने भारत में अपनी शिक्षा प्राप्त की, जो उनके राजनीतिक और शैक्षणिक सफर का अहम हिस्सा बना.
यह भी पढ़ें: यूपी के सरकारी कर्मचारी संपत्ति का ब्योरा कैसे करें अपलोड? देखें हर एक स्टेप
Member of Parliament Harini Amarasuriya took oaths as the new Prime Minister at the Presidential Secretariat today (24).
— Anura Kumara Dissanayake (@anuradisanayake) September 24, 2024
New Cabinet Ministers also took office today.
Accordingly, Cabinet responsibilities under me,
01. Defence
02. Finance, Economic Development, Policy… pic.twitter.com/YxrIHhi7tu
Comments
All Comments (0)
Join the conversation