चलती ट्रेन में कैसे पता करें कौन-सी सीट है खाली? नहीं काटने पड़ेंगे टीटी के चक्कर

Indian Railways: ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए यह सुनिश्चित करना पहला कदम है कि ट्रेन के किस कोच में कितनी सीटें मौजूद हैं। बदलते समय और आधुनिक टेक्निक की सुविधाओं के साथ यह प्रक्रिया बेहद ही आसान हो गई है। वैसे तो ज्यादातर लोग पहले से ही रिजर्वेशन रखते हैं। आखिरी मिनट की भीड़ से बचने और एक आरामदायक सफर के लिए यह सबसे शानदार तरीका है। हालांकि, यह विकल्प तभी के लिए है, जब आपने अपनी यात्रा की योजनाएं पक्की कर ली हों। दुर्भाग्य से, कई यात्रियों को अचानक से सफर करना पड़ता है, जो उनके लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण बन जाता है।

Apr 30, 2025, 13:10 IST
indian railway
indian railway

बिना किसी रिजर्वेशन के ट्रेन में यात्रा करना परेशानियों से भरा अनुभव होता है। ट्रेन की खाली बर्थ या सीट का पता करने के लिए ज्यादातर लोग टीटी या टीसी के चक्कर लगाते हैं, लेकिन आप किसी के आगे-पीछे दौड़ने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने इस सुविधा को बेहद ही आसान बना दिया है। अब आप अपने मोबाइल के जरिए किसी भी खाली बर्थ का पता आसानी से लगा सकते हैं।

चलती ट्रेन में कैसे पता करें कौन-सी सीट है खाली

चरण 1: बता दें कि  IRCTC ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी ट्रेन में उपलब्ध खाली सीटों का पता लगा सकते हैं। IRCTC ऐप ओपन करें और Train Option पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर चार्ट वैकेंसी के आइकन पर क्लिक करें। फिर जिस ट्रेन में आप सफर कर रहे हैं उसका नाम, नंबर, बोर्डिंग स्टेशन और तारीख दर्ज करें।

चरण 3: चार्ट वैकेंसी के आइकन पर जाएं और दोबारा ट्रेन का नाम, नंबर, बोर्डिंग स्टेशन और तारीख दर्ज करें।

चरण 4: अगर ट्रेन में कोई सीट खाली होती है,तो पूरी डिटेल आपके सामने नजर आ जाएगी। यहां आप आसानी से यह पता कर सकते हैं किस कोच या क्लास में  कौन-सी बर्थ खाली है।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको IRCTC के ऐप पर लॉगिन करने की जरूरत है। आप बिना साइन इन किए भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

रिजर्वेशन के पहले खाली सीटों का कैसे लगाए पता?

  1. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC ऐप पर जाएं।

  1. अकाउंट बनाएं या लॉग इन करें:

अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो मौजूदा क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर के ऐप में लॉग इन करें।

  1. ‘ट्रेन खोज’ या ‘टिकट बुक करें पर जाएं:

होमपेज पर ट्रेन खोजों या टिकट बुक (‘Train Search’ or ‘Book Ticket’ Section) करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  1. यात्रा विवरण (Travel Details) भरें:

कहां से ट्रेन पकड़नी है और कहां तक का सफर तय करना है यह चुनें। उनके बाद अपना पसंदीदा कोच जैसे की स्लीपर, एसी चुनें।

  1. ट्रेन खोजें:

‘खोजें’ या ‘ट्रेन खोजें’टैब पर क्लिक करें। इसके बाद पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

  1. ट्रेन चुनें:

जिस ट्रेन में आप टिकट लेना चाहते हैं उसे चुनें। फिर सीट की उपलब्धता देखने के लिए सभी विवरण दर्ज करें। आपकी स्क्रीन पर सभी खाली ट्रेनों की लिस्ट जारी हो जाएगी।

  1. समीक्षा करें और बढ़ें:

मौजूद सीटों को जांचे। अगर आपके हिसाब से सीटें उपलब्ध हैं, तो आप टिकट बुक कर सकते हैं। अगर नहीं तो अन्य ट्रेनों के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  1. बुकिंग की पुष्टि करें:

यात्री विवरण भरें, पैसे भुगतान विकल्प करें। इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से सीटों की जांच और बुकिंग कर सकते हैं।

Mahima Sharan
Mahima Sharan

Sub Editor

Mahima Sharan, working as a sub-editor at Jagran Josh, has graduated with a Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC). She has more than 3 years of experience working in electronic and digital media. She writes on education, current affairs, and general knowledge. She has previously worked with 'Haribhoomi' and 'Network 10' as a content writer. She can be reached at mahima.sharan@jagrannewmedia.com.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News