अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि बिना रिचार्ज के आपका मोबाइल नंबर कितने दिन तक एक्टिव रह सकता है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. कई लोग सेकंडरी सिम का इस्तेमाल केवल विशेष जरूरतों के लिए करते हैं और बार-बार रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं. TRAI के नियमों के अनुसार, बिना रिचार्ज के भी आपका नंबर 90 दिनों तक एक्टिव रह सकता है.
यह भी देखें:
बदल गया नया SIM कार्ड लेनें का नियम, अब यह वेरिफिकेशन हुआ जरुरी
‘हिटमैन’ Rohit Sharma जैसा कोई नहीं! यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने
TRAI के नियमों के अनुसार नंबर कितने दिन तक रहेगा एक्टिव?
90 दिन तक एक्टिव: यदि आपके नंबर पर कम से कम ₹20 का बैलेंस मौजूद है, तो बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक आपका सिम चालू रहेगा.
15 दिनों की अतिरिक्त मोहलत:
90 दिन पूरे होने के बाद, आपको 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाता है, जिसमें आप अपने नंबर को दोबारा सक्रिय कर सकते हैं.
नंबर का ट्रांसफर:
अगर इन 15 दिनों में भी रिचार्ज नहीं किया गया, तो नंबर डीएक्टिवेट कर दिया जाता है और इसे किसी अन्य यूजर को आवंटित कर दिया जाता है.
दो सिम वालों के लिए बड़ी राहत:
अगर आप किसी सेकंडरी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं और हर महीने रिचार्ज कराना नहीं चाहते, तो बस ₹20 बैलेंस रखना काफी होगा. इससे बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज के तीन महीने तक आपका नंबर एक्टिव रहेगा और बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ऐसे बचाए डिएक्टिवेशन से अपना सिम:
हर 3 महीने में एक छोटा रिचार्ज करें, ताकि सिम चालू रहे. ₹20 से ज्यादा बैलेंस रखने से भी बिना रिचार्ज के 90 दिन तक सिम एक्टिव रहेगा.
सिम डिएक्टिवेशन से बचने के लिए 15 दिनों की मोहलत का आप उपयोग कर सकते है. अब आप बेवजह बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से बच सकते हैं और अपनी सेकंडरी सिम को बिना किसी परेशानी के एक्टिव रख सकते हैं!
यह भी देखें: RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation