भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (फरवरी 2025) चुना गया। गिल ने 5 वनडे में 406 रन बनाए. महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए यह सम्मान मिला.
यह भी देखें:
अब अगला ICC टूर्नामेंट कौन-सा है? कब और कहां किया जायेगा आयोजित, देखें 2031 तक का शेड्यूल
DA Hike News: DA बढ़ोतरी और एरियर को लेकर आई यह अपडेट, क्या सरकारी कर्मचारियों को लगेगा झटका?
फरवरी में गिल का जबरदस्त प्रदर्शन:
गिल ने फरवरी 2025 में कुल 5 वनडे मुकाबलों में 406 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 101.50 और स्ट्राइक रेट 94.19 रहा. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त बल्लेबाजी की.
इंग्लैंड के खिलाफ जीत में शानदार योगदान:
- नागपुर में पहले मैच में 87 रन
- कटक में दूसरे मैच में 60 रन
- अहमदाबाद में तीसरे मैच में 112 रन (102 गेंदों में, 14 चौके, 3 छक्के)
गिल को इस शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार शुरुआत:
- बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 101 रन
- पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण 46 रन
गिल की इन पारियों की बदौलत भारत ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की और बाद में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया.
तीसरी बार जीता यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड:
शुभमन गिल इससे पहले भी जनवरी 2023 और सितंबर 2023 में ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीत चुके हैं. यह उनके करियर में तीसरी बार यह सम्मान है.
More accolades for No.1 ranked ODI batter Shubman Gill as the India opener claims a third ICC Men’s Player of the Month award for his efforts in February 2025 💥https://t.co/CfNvJFOe5e
— ICC (@ICC) March 13, 2025
ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ – अलाना किंग
महिलाओं के वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग (Alana King) को फरवरी 2025 के लिए ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया. उन्होंने एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर यह उपलब्धि हासिल की.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
पिछले दो ICC ट्रॉफी जीतने वाले सबसे युवा और उम्रदराज भारतीय कौन है?
A big honour for Alana King as the Australian spinner collects the ICC Women's Player of the Month award for February 2025 🙌https://t.co/U7WtV4pdmb
— ICC (@ICC) March 12, 2025
Comments
All Comments (0)
Join the conversation