England vs India Test Series 2025: भारत ने एजबेस्टन, बर्मिंघम टेस्ट 2025 में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह इस मैदान पर भारत की पहली टेस्ट जीत है, जिससे टीम इंडिया ने 58 साल पुराना सूखा खत्म कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। साथ ही भारत, बर्मिंघम में जीत दर्ज करने वाली पहली एशियाई टीम भी बन गयी है। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने शुभमन गिल, जिन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से न सिर्फ इंग्लिश गेंदबाजों को पस्त किया बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है। गेंदबाजी में आकाश दीप ने पहली बार टेस्ट में 10 विकेट लेकर जीत की कहानी को अंजाम तक पहुंचाया।
MS Dhoni को अब तक मिले हैं कौन-कौन से पद्म अवार्ड? देखें पूरी अवार्ड लिस्ट!
टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन:
भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल के शानदार 269 रनों की बदौलत 587 रन बनाए, इसके बाद दूसरी पारी में भी गिल के 161 रन की मदद से 427/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को रिकॉर्ड 608 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 और दूसरी पारी में सिर्फ 271 रन पर ढेर हो गई। वहीं पहली बार भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 1000+ रन बनाये.
स्कोरकार्ड हाईलाइट्स:
पारी | भारत | इंग्लैंड |
पहली पारी | 587 (गिल 269) | 407 (स्मिथ 184*) |
दूसरी पारी | 427/6 घोषित (गिल 161) | 271 (स्मिथ 88) |
परिणाम: भारत ने 336 रन से मैच जीता
प्लेयर ऑफ द मैच: शुभमन गिल (269 & 161)
शुभमन गिल के ऐतिहासिक रिकॉर्ड:
- पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, कुल 430 रन, टेस्ट इतिहास में ग्रैहम गूच (456) के बाद दूसरा सबसे बड़ा मैच एग्रीगेट।
- एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और 150+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
- सुनील गावस्कर के बाद वही दूसरे भारतीय बने जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक जमाया।
- कप्तान के तौर पर 269 रन (भारतीय टेस्ट कप्तान का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर)।
गेंदबाजी में आकाश दीप का जलवा:
आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट झटके (पहली पारी में 4/88 और दूसरी पारी में 6/99)। यह उनका पहला टेस्ट मैच में 10 विकेट का कारनामा रहा। वहीं मोहम्मद सिराज ने मैच में 7 विकेट चटकाये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation