भारत की टीम द्वारा खेले जाने वाले मैच हमेशा ही रोमांचकारी होते हैं और सबसे ज्यादा भीड़ और रेवेनुए जुटाने में कामयाब होते हैं. हालाँकि इस साल भारतीय टीम का शेड्यूल ज्यादा व्यस्त नहीं है क्योंकि इस साल भारतीय टीम सिर्फ न्यूज़ीलैण्ड के विदेशी दौरे पर जाएगी और वहां से आने के बाद T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करेगी.
लेकिन हर क्रिकेट फैन यह जानना चाहता है कि भारतीय टीम कब और किसके साथ कितने मैच खेलेगी?
जनवरी 2020 का शेड्यूल
भारत बनाम श्रीलंका: पहला टी20 मैच वर्ष के कारण नहीं खेला जा सका था.
भारत बनाम श्रीलंका (दूसरा टी20 मैच)
भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज से की है. इस टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच खेले जायेंगे.
इस सीरीज का पहला मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया है और दूसरा मैच 7 जनवरी को होल्कर स्टेडियम, इंदौर में खेला जायेगा.
समय: शाम 7 बजे
स्टेडियम: होल्कर स्टेडियम, इंदौर
भारत बनाम श्रीलंका (तीसरा टी20 मैच)
तारीख: 10 जनवरी
समय: शाम को 7 बजे
स्टेडियम: महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, पुणे
भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच एकदिवसीय सीरीज:
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आयेगी और यहाँ पर 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की डिटेल इस प्रकार है;
पहला मैच
तारीख:14 जनवरी
समय: 13:30 IST
स्टेडियम :वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दूसरा मैच:
तारीख:17 जनवरी
समय: 13:30 IST
स्टेडियम :सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
तीसरा मैच:
तारीख:19 जनवरी
समय: 13:30 IST
स्टेडियम :एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर
भारतीय टीम का यह एक लम्बा दौरा होगा. इसकी शुरुआत 24 जनवरी से होगी और 4 मार्च को समाप्त होगा.
न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय टीम, 5 टी20 मैच, 3 एकदिवसीय मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी.
टी20 मैचों का शेड्यूल
1. पहला टी20 मैच
तारीख:24 जनवरी:
समय:12:30 IST
स्टेडियम: ईडन पार्क, ऑकलैंड
2. दूसरा टी20 मैच
तारीख: 26 जनवरी:
समय:12:30 IST
स्टेडियम: ईडन पार्क, ऑकलैंड
3 .तीसरा टी20 मैच
तारीख:29 जनवरी:
समय:12:30 IST
स्टेडियम: सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
ICC टी-20 पुरुष विश्व कप 2020: शेड्यूल, टीमें, टिकेट और वेन्यू
4.चौथा टी20 मैच
तारीख:31 जनवरी:
समय:12:30 IST
स्टेडियम: वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन
फरवरी 2020 का शेड्यूल
जानिए कौन हैं पिछले दशक के 5 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी?
5.पांचवां टी20 मैच
तारीख:31 जनवरी:
समय:12:30 IST
स्टेडियम: बे ओवल, माउंट माउंगानुई
भारत और न्यूजीलैंड एकदिवसीय मैचों की सीरीज
पहला ODI मैच:
तारीख:- 5 फ़रवरी
समय:- 7:30 IST
स्टेडियम:- सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
दूसरा ODI मैच:
तारीख: 8 फ़रवरी
समय: 7:30 IST
स्टेडियम: ईडन पार्क, ऑकलैंड
तीसरा ODI मैच:
तारीख: 11 फ़रवरी
समय: 7:30 IST
स्टेडियम: बे ओवल, माउंट माउंगानुई
भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे.
पहला टेस्ट मैच
तारीख: 21 फ़रवरी से 25 फ़रवरी
समय: 4.00 IST
स्टेडियम: बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
दूसरा टेस्ट मैच:
तारीख: 29 फ़रवरी से 4 मार्च
समय: 4.00 IST
स्टेडियम: हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च
मार्च 2020 का शेड्यूल
न्यूजीलैंड से लौटने के बाद भारत के दौरे पर दक्षिण अफ्रीका की टीम आयेगी. दक्षिण अफ्रीका, भारत के साथ केवल 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी और टूर समाप्त हो जायेगा.
1. पहला एकदिवसीय मैच
तारीख: 12 मार्च
समय: 13.30 IST
स्टेडियम: धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
2. दूसरा एकदिवसीय मैच
तारीख: 15 मार्च
समय: 13.30 IST
स्टेडियम: इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
3. तीसरा एकदिवसीय मैच
तारीख: 18 मार्च
समय: 13.30 IST
स्टेडियम: ईडन गार्डन, कोलकाता
अक्टूबर 2020 का शेड्यूल: टी 20 विश्व कप
इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी, जो कि 18 अक्टूबर - 15 नवंबर 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा.
भारतीय टीम के ग्रुप में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफ़ग़ानिस्तान को रखा गया है.
भारतीय टीम के मैचों का विवरण इस प्रकार है;
पहला मैच
तारीख: 24 अक्टूबर:-भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
समय:16.40 IST
स्टेडियम: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा मैच
तारीख: 29 अक्टूबर:-भारत बनाम A2 टीम
समय:13.30 IST
स्टेडियम: मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न
नवम्बर 2020 का शेड्यूल
तीसरा मैच
तारीख: 1 नवम्बर:-भारत बनाम इंग्लैंड
समय:13.30 IST
स्टेडियम: मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्न
तारीख: 5 नवम्बर:-भारत बनाम B1
समय:14.00 IST
स्टेडियम: एडिलेड, ओवल
तारीख: 8 नवम्बर:-भारत बनाम अफगानिस्तान
समय:13.30 IST
स्टेडियम:सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
इस टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल 15 नवम्बर 2020 को सिडनी के मैदान पर खेला जायेगा. अगर भारतीय टीम इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतने में सफल होती है तो यह उसका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation