Indian Railways: भारतीय रेलवे नेटवर्क की गिनती बड़े नेटवर्क में की जाती है। यह एशिया में पहले और विश्व में चौथे पायदान पर है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रेनों के संचालन के साथ इसमें बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। वहीं, कई टन माल एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता है। वहीं, रेलवे की ओर से कुछ खास ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। इसी में शामिल है, दुरंतो एक्स्प्रेस। यह ट्रेन बाकी ट्रेनों से अलग है। यही वजह है कि इस ट्रेन में बुकिंग जल्दी नहीं मिलती है। इस ट्रेन को राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में भी बेहतर माना जाता है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आखिर क्यों खास है दुरंतो एक्स्प्रेस।
साल 2009 में की गई थी लांच
भारतीय रेलवे साल 2005 से भारत में तेज रफ्तार ट्रेन चलाने की कवायद कर रहा था। हालांकि, इस बीच कई अटकलों के बाद साल 2009 में रेलवे की ओर से दुरंतो एक्सप्रेस को चलाया गया था।
नई दिल्ली से सियालदह के बीच चली थी पहली दुरंतो
भारतीय रेलवे की ओर से नई दिल्ली से सियालदह रेलवे स्टेशन के बीच पहली दुरंतो एक्सप्रेस चलाई गई थी। इसके बाद रेलवे ने इसे भारत के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ा।
क्यों रखा गया था दुरंतो नाम
भारतीय रेलवे भारत में सुपरफास्ट ट्रेन चलाना चाहता था, जो कि कम समय में लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचा दे। ऐसे में रेलवे की ओर से काफी विचार-विमर्श करने के बाद दुरंतो नाम पर मुहर लगी थी। दरअसल, दुरंतो एक बंगाली शब्द है, जिसका अर्थ रेस्टलेस होता है।
कम दाम में राजधानी जैसी सर्विस
इस ट्रेन में कम दाम में राजधानी जैसी सर्विस मिलती है। वहीं, कुछ रूट पर यह राजधानी एक्सप्रेस से पहले ही यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देती है। उदाहरण के तौर पर दुरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली से सियालदह पहुंचाने में 16 घंटे लेती है, जबकि राजधानी 17 घंटे लेती है। वहीं, चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो कुल 28 घंटे लेती है, जबकि राजधानी एक्सप्रेस 28 घंटे 35 मिनट लेती है।
लंबे समय तक चलने वाली नॉन स्टॉप ट्रेन
आपको बता दें कि हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस सबसे लंबे समय तक चलने वाली नॉन स्टॉप ट्रेन है। वहीं, दुरंतो एक्सप्रेस का किराया भी डायनिमिक होता है, यानि सीटें भरने पर इसका किराया बढ़ता जाता है।
खास रंग में होती है ट्रेन
दुरंतो एक्सप्रेस को अन्य ट्रेनों की तुलना में खास रंग दिया गया है। इसे पीले और हरे रंग के मिश्रण के साथ कवर किया गया है, जो कि फूल और पत्तियों की अनूभूति कराते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। रेलवे से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे में क्या होता है ‘H’ का मतलब, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation