Indian Railways: भारतीय रेलवे देश में यातायात का प्रमुख साधन है। रेलवे में प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जाता है। वहीं, सड़क मार्ग की तुलना में किराया कम होने और सुविधाओं के लिहाज से अधिकांश लोगों की पसंद रेलवे की सवारी होती है। आपने भी कभी न कभी रेलवे में सफर किया होगा। कई लोग सबसे लंबी दूरी की ट्रेन विवेक एक्स्प्रेस के बारे में जानते हैं, जो कि असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडू के कन्याकुमारी तक चलती है। हालांकि, क्या आपको यह पता है कि भारतीय रेलवे में सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है। इस लेख के माध्यम से हम रेलवे में सबसे लंबी यानि सबसे अधिक कोच वाली ट्रेन के बारे में जानेंगे। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
ICF कोच में यह है सबसे लंबी ट्रेन
भारतीय रेलवे में ट्रेन संख्या 12141 लोकमान्य तिलक-मुंबई जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस है। इस ट्रेन में 25 कोच लगाए हैं, जिसमें 5 थर्ड एसी,एक सेकेंड एसी, एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी, 11 स्लीपर, एक पैंट्री कार, तीन जनरल, दो एसएलआर और एक उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन कोच होता है। आमतौर पर अन्य ट्रेनों में 22 से 23 कोच होते हैं।
दूसरी सबसे लंबी ट्रेन
भारतीय रेलवे में आईसीएफ कोच में ही दूसरी सबसे लंबी ट्रेन बंगलुरू-नई दिल्ली, कर्नाटक एक्स्प्रेस है, जिसकी संख्या 12627-28 है। तीन थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी, एक फर्स्ट एसी, 13 स्लीपर, दो जनरल, दो एसएलआर, एक पैंट्री कार और एक पार्सल वैन है, जिसे मिलाकर कुल 25 कोच हो जाते हैं।
LHB कोच में सबसे लंबी ट्रेन
LHB कोच में सबसे लंबी ट्रेन 12461/62 ट्रेन है, जो कि मंडोर सुपरफास्ट के नाम से जानी जाती है। इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, एक फर्स्ट एसी, एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी, एक थर्ड एसी, 11 स्लीपर, 3 जनरल और दो ईओजी कोच होते हैं। यह ट्रेन 23 कोच के साथ चलती है।
यह है दूसरी सबसे लंबी ट्रेन
भारतीय रेलवे में एलएचबी में दूसरी सबसे लंबी ट्रेन आश्रम एक्सप्रेस है। इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी, एक सेकेंड कम फर्स्ट एसी, एक फर्स्ट एसी, 11 स्लीपर, 3 जनरल और दो ईओजी कोच होते हैं। इन सभी कोच को मिलाकर इस ट्रेन की कोच संख्या 23 हो जाती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आईसीएफ कोच की संख्या एलएचबी कोच से अधिक रखी जाती है, क्योंकि आईसीएफ कोच की लंबाई कम होती है।
हम उम्मीद करते हैं कि रेलवे से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा। रेलवे से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Indian Railways: क्यों हरा है गरीब रथ एक्सप्रेस का रंग, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation