भारत को गांवों का देश कहा जाता है। यही वजह है कि यह कहावत प्रचलित है कि यदि असली भारत की पहचान करनी है, तो वह इसके गांवों से है। क्योंकि, शहरों के मुकाबले देश के गांवों में हमें अधिक रूप से पुरानी संस्कृति और अनूठी परंपपराओं का मिश्रण देखने को मिलता है।
देश की एक बड़ी आबादी आज भी गांवों में रहती है और कृषि समेत अन्य कार्यों में लगी हुई है, जिससे देश के आर्थिक विकास के पहिये को रफ्तार प्राप्त करने में मदद मिलती है। आपने देश के अलग-अलग गांवों के बारे में पढ़ा और सुना होगा।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत का एक गांव ऐसा भी है, जो कि देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव बन गया है। कौन-सा है यह गांव, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
पढ़ेंः भारत के इस गांव को कहते हैं ‘सांपों का गांव’, हर घर में रहते हैं सांप
भारत में कुल कितने गांव हैं
वर्तमान में भारत में यदि कुल गांवों की संख्या की बात करें, तो साल 2011 की जनगणना मुताबिक, भारत में कुल 6,40,867 गांव हैं। हालांकि, यह आंकड़े 12 साल पुराने हैं, क्योंकि इसके बाद जनगणना नहीं हुई है। प्रत्येक 10 सालों में जनगणना की जाती है, जिसके हिसाब से 2021 में जनगणना होनी थी, लेकिन कोविड व अन्य कारणों की वजह से जनगणना नहीं हो सकी।
भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव
भारत के पहले सौर ऊर्जा संचालित गांव की बात करें, तो गुजरात के मेहसाणा जिले के गांव मोढेरा को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया गया है। सौर ऊर्जा के उत्पादन में यह गांव आत्मनिर्भर है। यहां घरों पर 1000 सौर ऊर्जा पैनल हैं, जिससे सौर ऊर्जा का उत्पादन होता है और यहां पर बिजली-कट जैसी समस्या नहीं होती है।
हजारों साल पुराने सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है गांव
गुजरात का यह गांव अपने यहां के हजारों साल पुराने सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर पुष्पावती नदी के किनारे पर मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर का निर्माण चालुक्य वंश के भीम प्रथम ने 1026-27 ईस्वी में कराया था। यह मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। इस मंदिर में 3डी प्रोजेक्शन के माध्यम से यहां के इतिहास से भी लोगों को रूबरू करवाया जाता है।
सौर ऊर्जा में भारत की स्थिति
पिछले कुछ वर्षों में भारत में सौर ऊर्जा को लेकर प्रयास बढ़े हैं। इस कड़ी में भारत में सौर ऊर्जा क्षमता में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है। वहीं, साल 2030 तक भारत में सौर ऊर्जा को 500 गीगावॉट तक पुहंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जो कि बड़ी योजनाओं में शामिल है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation