आईपीएल 2024 का रोमांच इस समय अपने चरम पर है इस सीजन आईपीएल में हर मैच में नए रिकॉर्ड बन रहे है. इस सीजन सर्वाधिक टीम टोटल का रिकॉर्ड भी बन गया. आईपीएल के रोमांच को हर एक क्रिकेट फैन तक पहुंचाने में कमेंट्री टीम का भी अहम योगदान होता है. कमेंटेटर खिलाड़ियों के एक्शन को हम दर्शकों तक पहुंचाने में अहम रोल अदा करते है. इस सीजन भी आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, इंग्लिश, भोजपुरी सहित भारत की कई क्षेत्रीय भाषाओं में किया जा रहा है. क्रिकेट का यह टूर्नामेंट भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में पसदं किया जाता है.
पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो कमेंटरी खेल को टेलीविजन और रेडियो दर्शकों से जोड़ने का एक प्रमुख साधन बन गया है. आईपीएल की बात करें तो रवि शास्त्री, मार्क निकोलस, पीटर ड्र्यूरी, मार्टिन टायलर, रे वॉरेन जैसे कई दिग्गज इससे जुड़े हुए है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: हिंदी हो या भोजपुरी इन चर्चित कमेंटेटरों के साथ आईपीएल का लें लुफ्त
इस सीजन क्रिकेट फैन अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में आईपीएल 2024 का आनंद ले रहे है. खासकर भोजपुरी और हरियाणवी में दर्शक खेल का खूब आनंद ले रहे है. चलिये अब पता करते है कि आईपीएल कमेंटेटरों को उनकी इस शानदार कमेंटेटरी के लिए कितने पैसे मिलते है.
कौन देता है कमेंटेटरों को पैसा?
आईपीएल में भारत सहित दुनिया के कई पूर्व क्रिकेटर सहित क्रिकेट से जुड़े लोग कमेंटेटरी कर रहे है और इस खेल के रोमांचक तरीके से हम दर्शकों तक पहुंचा रहे है. आपको बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल के प्रसारण के अधिकार की बोली लगाती है और प्रसारण का अधिकार हासिल करने वाले प्रसारक कमेंटेटरों के चार्ज को वहन करते है. वहीं इसमें बीसीसीआई की ओर से भी कुछ कमेंटटर होते है जो डगआउट में कमेंट्री कहते है.
आईपीएल में कमेंट्री करने वालों की भी अलग-अलग कैटेगरी होती है जिसके आधार पर उनको सेलरी दी जाती है. आईपीएल हिंदी भाषा में खूब पसंद किया जा रहा है. हिंदी कमेंटटरों की बात करें तो इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, सुरेश रैना, जहीर खान इरफान जैसे कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल है.
यह भी देखें:
IPL 2024 Live Streaming: मोबाइल या टीवी कहां और कैसे देखें आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट?
IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का फुल शेड्यूल यहां देखें
हिंदी के प्रसिद्ध कमेंटटर:
- नवजोत सिंह सिद्धू
- आकाश चोपड़ा
- संजय मांजरेकर
- जहीर खान
- मोहम्मद कैफ
- इरफान पठान
- सुनील गावस्कर
- वरुण एरोन
- मिताली राज
इस लिस्ट में और भी कई नाम शामिल है.
आईपीएल 2024 में कमेंटेटर्स की सेलरी:
मीडिया खबरों की माने तो इस सीजन विभिन्न पैनल के आधार पर कमेंटेटरों को सेलरी दी जा रही है. जिसकी डिटेल्स नीचे दी गयी है-
डगआउट पैनल | $520,000 से $750,000 |
अंग्रेजी पैनल | $252,000 से $550,000 |
हिंदी पैनल | $82,000 से $370,000 |
क्षेत्रीय पैनल | $82,000- $1,55,000 |
नोट- यह डिटेल्स मीडिया खबरों के आधार पर दी गयी है.
सिद्धू की कमेंट्री में वापसी:
इस सीजन से नवजोत सिंह सिद्धू ने लगभग एक दशक के बाद कमेंट्री में वापसी की घोषणा की थी और आईपीएल 2024 के दौरान कमेंट्री को लेकर कुछ खुलासे किये थे. समाचार एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा था कि, "पूरे टूर्नामेंट के लिए मैं ₹60-70 लाख से लेकर आईपीएल में प्रतिदिन ₹25 लाख ले रहा था. संतुष्टि पैसे से नहीं थी; संतुष्टि यह थी कि समय उड़ जाएगा, यह सुंदर था."
The most 𝗚𝗮𝗷𝗮𝗯 tournament in the cricketing calendar deserves only the most brilliant voices in the cricketing world! 🎙🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 16, 2024
2️⃣0️⃣ IPL champions, with an impressive 4️⃣1️⃣ trophies! 🏆
9️⃣ T20 World Cup victors, capturing 1️⃣0️⃣ titles! 🌍🏏
9️⃣ ODI World Cup winners, securing 1️⃣3️⃣… pic.twitter.com/yfvM7SQh3S
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: आईपीएल में किसने फेंकी थी पहली गेंद, किसने लिया था पहला विकेट और किसने जड़ा था पहला छक्का
Comments
All Comments (0)
Join the conversation