इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने हैं. इस साल आईपीएल का 18वां संस्करण है, जिसमें कुल 10 टीमें खिताब की जंग लड़ेंगी और पूरे सीजन में 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल का फाइनल मैच 25 मई 2025 को खेला जाएगा.
IPL Live Telecast Channel 2025: फैंस अपने मोबाइल और टीवी पर लाइव मैच देखने के लिए बेताब हैं. इस सीजन के सभी मुकाबले JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे, वहीं Star Sports Network पर टीवी पर लाइव प्रसारण होगा. जानिए चैनल नंबर सहित हर एक डिटेल्स.
यह भी देखें:
इस प्लान के साथ Free में देखें IPL 2025 के सभी मैच, ये रही JioHotstar प्लान्स की लिस्ट
ओपनिंग मुकाबला - पूरा रोमांच:
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने हैं. ओपनिंग सेरेमनी के बाद मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस सीजन में एक बार फिर फैंस को रोमांच, चौकों-छक्कों की बारिश और सितारों से सजी टीमें देखने को मिलेंगी.
क्या खास है इस सीजन में?
रोमांचक मुकाबले और कुछ नए नियम
बड़े-बड़े छक्के और चौके
स्टार खिलाड़ियों का जलवा
हर मैच में जबरदस्त टक्कर
मोबाइल पर कैसे देखें Live मैच?
आईपीएल 2025 का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा, वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर JioHotstar के जरिए मैच का लुत्फ उठाया जा सकेगा. मैच देखने के लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
टीवी पर कैसे देखें आईपीएल का घमासान:
हर फैन अपने टीवी पर इसका रोमांच देखना चाहता है. सभी मैचों का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा. अलग-अलग डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर Star Sports के चैनल नंबर सेट किए गए हैं, जहां से आप लाइव मुकाबले देख सकते हैं.
Star Sports चैनल नंबर (DTH प्लेटफॉर्म्स के लिए):
Tata Sky पर:
- Star Sports 1 HD - चैनल नंबर 453
- Star Sports 1 SD - चैनल नंबर 454
- Star Sports 2 HD - चैनल नंबर 455
- Star Sports 2 SD - चैनल नंबर 456
- Star Sports First - चैनल नंबर 457
- Star Sports 1 Hindi HD - चैनल नंबर 458
- Star Sports 1 Hindi SD - चैनल नंबर 459
Airtel Digital TV पर:
- Star Sports 1 HD - चैनल नंबर 221
- Star Sports 1 SD - चैनल नंबर 222
- Star Sports 2 HD - चैनल नंबर 223
- Star Sports 2 SD - चैनल नंबर 224
- Star Sports First - चैनल नंबर 225
- Star Sports 1 Hindi HD - चैनल नंबर 226
- Star Sports 1 Hindi SD - चैनल नंबर 227
Dish TV पर
- Star Sports 1 HD - चैनल नंबर 616
- Star Sports 1 SD - चैनल नंबर 617
- Star Sports 2 HD - चैनल नंबर 618
- Star Sports 2 SD - चैनल नंबर 619
Videocon d2h पर:
- Star Sports 1 HD - चैनल नंबर 659
- Star Sports 1 SD - चैनल नंबर 660
Sun Direct पर:
- Star Sports Tamil HD - चैनल नंबर (अलग-अलग क्षेत्रों में अलग हो सकता है)
डिजिटल पर लाइव स्ट्रीमिंग:
JioHotstar एप और वेबसाइट पर सभी मैच लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे. देखने के लिए सब्सक्रिप्शन अनिवार्य रहेगा. तो तैयार हो जाइए क्रिकेट के सबसे बड़े महासमर के लिए, जहां हर दिन होगा एंटरटेनमेंट, हर शाम बनेगी यादगार!
यह भी देखें:
CSK IPL 2025 Match List: CSK का किससे और कब है मैच, फुल शेड्यूल और CSK स्क्वॉड यहां देखें
IPL 2025: विकेटकीपर और चोटिल खिलाड़ियों के लिए BCCI के नए नियम, जानें पूरी डिटेल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation