IPL Auction 2024: देश में आईपीएल का खुमार तेजी से चढ़ रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप अब ख़त्म हो गया है. क्रिकेट प्रेमियों की नजर अब आईपीएल 2024 से पहले होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी पर लगी हुई है. आईपीएल 2024 से पहले कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी बोली लगायेगी.
19 दिसंबर को दुबई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले, सभी टीमों के लिए ट्रेड स्वैप (Straight trade swap) विंडो आज 4 बजे बंद हो जायेगा. गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने देवदत्त पडिक्कल की जगह अवेश खान को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर लिया है.
मुंबई इंडियंस ने प्लेयर फॉर कैश ट्रेड (Player for cash trade) के माध्यम से लखनऊ सुपर जायंट्स से वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोमारियो शेफर्ड को ख़रीद लिया है और वहीं हार्दिक के मुंबई की टीम में जाने की उम्मीद है.
आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी करीब है और सबकी नजरें इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण के एक्शन पर लगी हुई है. ऐसे में चलिये जानते है आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले सभी 10 टीमों की नजर किन खिलाड़ियों को खरीदने पर है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की टीम-वाइज लिस्ट यहां देखें
इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें:
आईपीएल 2024 सीज़न के लिए आईपीएल की प्रत्येक टीमों के पास 100 करोड़ रुपये (लगभग 12.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का पर्स होगा, जो पिछले सीज़न के 95 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये अधिक है. नीचे दिए गए इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को इस आईपीएल सीजन में बेहतर कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है.
5. अज़मतुल्लाह उमरज़ई (अफगानिस्तान):
अफगानिस्तान के 23 वर्षीय ऑलराउंडर उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) ने भी इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की. श्रीलंका के खिलाफ 73 रनों की पारी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी नाबाद 97 रनों की पारी ने सबको प्रभावित किया. उमरज़ई ने वर्ल्ड कप में 353 रन और 7 विकेट भी लिए थे. ऐसे में यह गेंदबाजी-ऑलराउंडर आईपीएल टीमों के लिए एक आकर्षक संभावना हो सकता है.
4. ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) की वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ खेली गयी शतकीय पारी को कौन भूल सकता है. ट्रैविस हेड ने बेहतरीन टच में दिख रहे है. 29 वर्षीय हेड की भी आईपीएल 2024 में ऊँची बोली लग सकती है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पहले ही कह दिया है कि वनडे विश्व कप 2023 में हेड ने जो किया उसके बाद वह अपनी टीम में उन्हें शामिल करना चाहते है. हेड ने विश्व कप 2023 में 2 शतक और 1 अर्द्धशतक की मदद से 329 रन बनाये थे.
3. दिलशान मदुशंका (श्रीलंका):
श्रीलंका के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर भी सबकी नजरें लगी है. दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) वर्ल्ड कप 2023 में नौ मैचों में 21 विकेट के साथ, टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पावरप्ले में 5.13 रन प्रति ओवर की दर से नौ विकेट लिए थे. ऐसे में उनके लिए आईपीएल की टीमें रेस कर सकती है.
2. गेराल्ड कोएत्ज़ी (दक्षिण अफ्रीका):
दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज ने भी अपने पहले वर्ल्ड कप में क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी ओर खिंचा. 23 वर्षीय गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) ने वर्ल्ड कप में 20 विकेट लिए और एक विश्व कप संस्करण में किसी दक्षिण अफ़्रीकी द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ऐसे में आईपीएल नीलामी में कोएत्ज़ी पर बड़ी बोली लग सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स सीएसके को आईपीएल 2023 में एक विदेशी तेज गेंदबाज की कमी खली और ऐसे में कोएत्ज़ी धोनी की टीम के लिए एकदम परफेक्ट हो सकते हैं. संयोग की बात यह भी है कि कोएत्ज़ी SA20 लीग में जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेले भी है.
1. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड):
भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने इस वर्ल्ड कप में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है, जिसके बाद से कई आईपीएल फ्रेंचाइजी उनको अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश में लगी हुई है. रवींद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा था. रवींद्र ने इस वर्ल्ड कप में 3 शतक और दो अर्द्धशतक की मदद से कुल 578 रन बनाये. ख़बरों की मानें तो रचिन पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बड़ा दाव खेल सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation