IPL 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा खेल यानि आईपीएल चल रहा है। भारत में इसके अधिक प्रेमी हैं, जो प्रतिदिन मैच देखने से नहीं चूकते हैं। इन दिनों विभिन्न टीमें अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। वहीं, हाल ही में दर्शकों ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू से विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच गर्मा-गर्मी देखी। इस वजह से दोनों खिलाड़ियों पर कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 लागू किया गया है, जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ियों की 100 फीसदी फीस कटी है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि क्या है आईपीएल का यह नियम और किस तरह होता है लागू। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
क्या था मामला
बीती एक मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच हुआ। इसमें बंगलुरू ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया। मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मिल रहे थे। इस बीच मैदान में गौतम गंभीर पहुंचे और उनकी विराट कोहली से बहस हो गई।
दोनों पर हुआ एक्शन
मैच के बीच इस तरह विवाद होने पर आईपीएल की ओर दोनों को कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 के लेवल-2 का दोषी माना गया है, जिसके तहत दोनों खिलाड़ियों की 100 फीसदी मैच की फीस काटने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही खिलाड़ी नवीन उल हक को भी 2.21 के लेवल-1 का दोषी पाते हुए 50 फीसदी फीस काटने का निर्णय लिया गया है।
क्या होता है कोड ऑफ कंडक्ट 2.21
आईपीएल नियमों के मुताबिक, यदि कोई खिलाड़ी किसी अन्य खिलाड़ी के साथ मैदान में किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार करता है, यानि बदतमीजी करता है। इसके साथ ही कुछ ऐसी टिप्पणी करता है, जो कि खेल भावना के लिए उचित नहीं है, तो उसे कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 का उल्लंघन माना जाता है। ऐसा होने पर रिपोर्ट तैयार होती है, जिसमें यह देखा जाता है कि दोनों खिलाड़ियों की ओर से किस प्रकार का व्यवहार किया गया था। इसके साथ ही इससे खेल भावना कितनी आहत हुई है।
किसकी कितनी कटी फीस
मैदान में दुर्यव्यवहार को लेकर दोनों खिलाड़ियों की फीस कटना तय हो गया है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक आकंड़ा नहीं है कि दोनों खिलाड़ियों की कितनी फीस कटी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट की करीब एक करोड़ से अधिक व गंभीर की करीब 25 लाख रुपये की फीस कटने का अनुमान है। इसके अलावा नवीन उल-हक की एक लाख से अधिक फीस कटने का अनुमान है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation