भारत के यदि सबसे अमीर व्यक्तियों की बात करें, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा, लक्ष्मी मित्तल व बिरला जैसे नाम आते हैं। ये सभी सिर्फ भारत के ही सबसे अमीर व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि दुनिया में भी इनकी गिनती सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में होती है।
अरबों की संपत्ति के साथ ये लोग बड़े उद्योगों के मालिक हैं, जो कि देश के आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं। हालांकि, ये सभी शुरू से ही सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे हैं, बल्कि एक व्यक्ति ऐसे भी थे, जिनके पास खुद की अपनी एयलाइन हुआ करती थी।
क्या आपको मालूम है कि आजाद भारत के पहले अरबपति व्यक्ति कौन थे। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे।
कौन थे सबसे अमीर व्यक्ति
भारत में जब भी आजादी के बाद सबसे अमीर व्यक्ति की बात होती है, तो इसमें सबसे ऊपर मीर उस्मान अली खान का नाम आता है।
अप्रैल, 1886 में जन्मे मीर उस्मान अली खान हैदराबाद के आखिरी निजाम हुआ करते थे, जिनके पास सबसे अधिक संपत्ति हुआ करती थी। वहीं, ब्रिटिश शासन के समय हैदराबाद सबसे बड़ा प्रिंसली स्टेट हुआ था।
कितनी संपत्ति के मालिक थे मीर
मीर उस्मान अली खान ने साल 1911 से लेकर 1948 तक शासन किया। अधिक संपत्ति होने के साथ वह अपने राजशाही अंदाज के लिए भी जाने जाते थे।
उस समय उनके पास करीब 2 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी, जिसकी आज की वैल्यू 35 बिलियन डॉलर से अधिक है।
भारत के पहले एयरपोर्ट का किया था निर्माण
मीर उस्मान अली खान को मॉर्डन हैदरबाद के जनक रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने अपने समय में हैदराबाद में कई काम भी किए, जिसमें भारत के पहले एयरपोर्ट के निर्माण से लेकर हैदराबाद की सड़कों का निर्माण भी करवाया गया।
उस समय उनके पास खुद की एयरलाइन भी हुआ करती थी। यही नहीं, बैंक ऑफ हैदराबाद और हैदराबाद हाई कोर्ट के निर्माण के पीछे का श्रेय भी मीर उस्मान को दिया जाता है।
एलिजेबेथ को दिया था हीरे का हार
साल 1937 में टाइम्स मैगजिन की रिपोर्ट की मुताबिक, निजाम अपने पास 185 कैरेट का हीरा भी रखा करते थे। वहीं, जब रानी एलिजाबेथ-2 की शादी हुई, तो उन्होंने रानी को हीरे का हार तोहफे के तौर पर दिया, जिसे रानी ने अपनी मृत्यु तक पहना था।
यह भी कहा जाता है कि वह बंटवारे के बाद पाकिस्तान जाना चाहते थे या फिर हैदराबाद के साथ अपना अलग शासन रखना चाहते थे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation