भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। मार्च 2023 तक इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल जिलों की संख्या 797 दर्ज की गई थी, जिसमें से 752 जिले राज्यों और 45 जिले केंद्र शासित प्रदेशों में दर्ज किए गए थे।
इसमें से यदि दिल्ली की बात करें, तो दिल्ली में प्रशासनिक स्तर पर 11 जिले हैं, जिसमें से एक जिला यानि कि नई दिल्ली देश की राजधानी भी है। आपने भारत के अलग-अलग जिलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा।
इसके तहत भारत के सबसे अधिक आबादी वाले जिलों से लेकर सबसे अधिक पढ़े-लिखे जिले तक शामिल हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत के सबसे कम पढ़े-लिखे जिले कौन-से हैं। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः भारत के 5 सबसे पढ़े-लिखे जिले कौन-से हैं, जानें
साल 2011 की जनगणना के आंकड़े
भारत में आखिरी बार साल 2011 में जनगणन की गई थी, जिसमें देश की आबादी से लेकर अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अन्य मानक भी दर्ज किए गए थे। इसके तहत संबंधित क्षेत्रों की जनसंख्या से लेकर साक्षरता दर भी दर्ज की गई थी। ऐसे में भारत के सबसे अधिक पढे़े-लिखे जिलों से लेकर सबसे कम पढ़े-लिखे जिलों तक ब्यौरा दर्ज हुआ था।
भारत का सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला कौन-सा है
भारत के सबसे कम पढ़े-लिखे जिले की बात करें, तो वह मध्यप्रदेश राज्य का अलीराजपुर जिला है। यहां की औसत साक्षरता दर 36.10 दर्ज की गई थी, जिसमें से 42.02 फीसदी पुरुष और 30.29 फीसदी महिलाओं की साक्षरता दर थी।
भारत का दूसरा सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला
भारत के दूसरे सबसे कम पढ़े-लिखे जिले की बात करें, तो वह छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला है। यहां की औसत साक्षरता दर 40.86 फीसदी दर्ज की गई थी, जिसमें से 50.46 फीसदी पुरुष और 31.11 फीसदी महिलाएं साक्षर थीं।
भारत का तीसरा सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला
भारत के तीसरे सबसे कम पढ़े-लिखे जिले की बात करें, तो वह छत्तीसगढ़ राज्य का ही दंतेवाड़ा जिला है। यहां की औसत साक्षरता दर 42.12 फीसदी दर्ज की गई थी, जिसमें से 51.92 फीसदी पुरुष और 35.54 फीसदी महिलाएं साक्षर थीं।
भारत का चौथा सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला
भारत का चौथा सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला मध्यप्रदेश का झबुआ जिला है। यहां की औसत साक्षरता दर 43.30 फीसदी दर्ज की गई थी, जिसमें से 52.85 फीसदी पुरुष और 33.77 फीसदी महिलाएं साक्षर दर्ज हुई थीं।
भारत का पांचवा सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला
भारत के पांचवे सबसे कम पढ़े-लिखे जिले की बात करें, तो वह ओडिसा राज्य का नबरंगपुर जिला है। यहां की औसत साक्षरता दर 46.43 दर्ज की गई थी, जिसमें से 57.31 फीसदी पुरुष और 35.80 फीसदी महिलाएं साक्षर दर्ज की गई थीं।
पढ़ेंः भारत के पांच सबसे छोटे जिले कौन-से हैं, जानें
पढ़ेंः भारत के 5 सबसे बड़े जिले कौन-से हैं, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation