भारत के सभी मुख्य सूचना आयुक्तों की सूची

केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) की स्थापना 2005 में भारत सरकार द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम (2005) के प्रावधानों के तहत की गई थी. CIC; कार्यालयों, वित्तीय संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों के अधीन) आदि से संबंधित शिकायतों और अपीलों को सुनता है.

May 2, 2019, 18:31 IST
Central Information Commission Office
Central Information Commission Office

केंद्रीय सूचना आयुक्त के बारे में;
केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) एक स्वतंत्र और असंवैधानिक निकाय है जो इसके पास भेजी गयी विभिन्न शिकायतों को सुनता है. CIC की स्थापना 2005 में भारत सरकार द्वारा “सूचना का अधिकार” अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत की गई थी.

केंद्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और अधिकतम दस सूचना आयुक्त होते हैं.

मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
भारत के राष्ट्रपति; मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्तों को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिस के आधार पर नियुक्त करता है. इस समिति में प्रधानमन्त्री के अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं.

2005 से भारत के 9 मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त हो चुके हैं. भारत के 9वें और वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त सुधीर भार्गव हैं.

sudhir bhargava

(सुधीर भार्गव)

उल्लेखनीय है कि भारत के पहले मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह थे जबकि पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त दीपक संधू थी.

कार्यकाल और सेवा;
मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त पांच साल या जब तक वे 65 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेते (जो भी पहले हो) तब तक पद पर रहते हैं. इसके अलावा वे इस पद पर दुबारा नियुक्त नहीं हो सकते हैं.

भारत के मुख्य सूचना आयुक्तों की सूची इस प्रकार है;

मुख्य सूचना आयुक्त का नाम

कब से

कब तक

 1. वजाहत हबीबुल्लाह

26 अक्टूबर 2005

19 सितम्बर 2010

 2. ए.एन. तिवारी

30 सितम्बर 2010

18 दिसम्बर 2010

 3. सत्यानंद मिश्र

18 दिसम्बर  2010

4 सितम्बर 2013

 4. दीपक संधू

5 सितम्बर 2013

18 दिसम्बर 2013

 5. सुषमा सिंह

19 दिसम्बर 2013

   21 मई 2014

 6. राजीव माथुर

   22 मई 2014

5 अक्टूबर  2015

 7. विजय शर्मा

6 अक्टूबर 2015

1 दिसम्बर 2015

 8. राधा कृष्ण माथुर

4 जनवरी 2016

24 नवम्बर  2018

 9. सुधीर भार्गव

1 जनवरी 2019

वर्तमान

मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्तों को सिद्ध दुर्व्यवहार या अक्षमता के आधार पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है. हालाँकि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरोपों की जांच की जाती है. यदि जाँच में आरोप ठीक पाए जाते हैं तो राष्ट्रपति के द्वारा इन्हें पद से हटा दिया जाता है.

भारत की राजनीतिक संरचना: केन्द्रीय सूचना आयोग

एंग्लो इंडियन कौन होते हैं?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News