1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश संसद ने एक अधिनियम पारित किया, जिससे भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन समाप्त हो गया। इसका मतलब है कि भारतीय शासन का नियंत्रण ब्रिटिश क्राउन को स्थानांतरित कर दिया गया था। इस घटनाक्रम में लॉर्ड कैनिंग को भारत का पहला वायसराय बनाया गया था। ऐसे में ब्रिटिश शासन के समय भारत के अलग-अलग वायसराय रहे। इस लेख में हमने भारत के सभी वायसराय की सूची दी है।
पढ़ेंः भारत में कितने राज्यों की है तटीय रेखा, जानें
ब्रिटिश भारत के दौरान ब्रिटिश वायसराय की सूची (1858-1947)
लॉर्ड कैनिंग
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा और 1858 का भारत अधिनियम
-श्वेत विद्रोह
-1861 का भारतीय परिषद् अधिनियम
-1860 में भारतीय दंड संहिता
-वहाबी आन्दोलन का दमन किया
लॉर्ड जॉन लॉरेंस (1864 -69)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-भूटान युद्ध (1865)
-1865 में कलकत्ता, बम्बई और मद्रास में उच्च न्यायालयों की स्थापना
लॉर्ड मेयो (1869-72)
-भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण की स्थापना
-कृषि एवं वाणिज्य विभाग
-राज्य रेलवे
-1872 में अंडमान में उनकी हत्या कर दी गई
लॉर्ड लिटन प्रथम (1876-80)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-1876 का रॉयल टाइटल अधिनियम
-महारानी विक्टोरिया द्वारा भारत की साम्राज्ञी की उपाधि धारण करना
-वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट
-1878 का शस्त्र अधिनियम
-दूसरा अफगान युद्ध (1878-80)
-1878 में प्रथम अकाल आयोग की नियुक्ति
लॉर्ड रिपन (1880-84)
-पहला कारखाना अधिनियम और पहली जनगणना
-1882 में स्थानीय स्वशासन
-1882 में केंद्र का प्रभाग वित्त
-शिक्षा पर हंटर आयोग
-इल्बर्ट बिल विवाद
लॉर्ड डफरिन (1884-88)
-बर्मी युद्ध (1885-86)
-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
लॉर्ड लैंड्सडाउन (1888-94)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-1891 का कारखाना अधिनियम
-सिविल सेवाओं का शाही, प्रांतीय और अधीनस्थ में विभाजन
-1892 का भारतीय परिषद् अधिनियम
-डूरंड आयोग की नियुक्ति और भारत (अब पाकिस्तान) और अफगानिस्तान के बीच डूरंड रेखा की परिभाषा
लॉर्ड एल्गिन द्वितीय
-चापेकर द्वारा अंग्रेजों की हत्या
लॉर्ड कर्जन (1899-1905)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-थॉमस रैले आयोग
-1904 का प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम
-बिहार के पूसा में कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना
-1905 में बंगाल का विभाजन
लॉर्ड मिंटो द्वितीय (1905-10)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-विभाजन विरोधी और स्वदेशी आंदोलन
-सूरत अधिवेशन और कांग्रेस में विभाजन
-मिंटो मॉर्ले सुधार
-1906 में ढाका के नवाब आगा खान द्वारा मुस्लिम लीग की स्थापना
लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय (1910-16)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-बंगाल का विभाजन रद्द करना
-शाही राजधानी को दिल्ली स्थानांतरित करना
-1915 में जीके गोखले की मृत्यु
-1915 में हिन्दू महासभा की स्थापना
लॉर्ड चेल्मफोर्ड (1916 -21)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-गांधीजी की वापसी
-होम रूल लीग
-1916 में लखनऊ अधिवेशन और कांग्रेस का पुनर्मिलन
-बीजी तिलक के प्रयास से 1916 में लखनऊ समझौता हुआ
-मोंटेग्यू की अगस्त घोषणा
-एस.एन.बनर्जी द्वारा इंडियन लिबरल फेडरेशन का गठन
-जलियां वाला बाग नरसंहार (13 अप्रैल 1919)
-खिलाफत आंदोलन (1919-20)
-बिहार के उपराज्यपाल (प्रथम भारतीय) के रूप में सर एस.पी.सिन्हा की नियुक्ति
लॉर्ड रीडिंग (1921-26)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-चौरी-चौरा घटना (5 फरवरी 1922)
-दिसंबर 1922 में सीआर दास मोतीलाल नेहरू द्वारा स्वराज पार्टी का गठन
-के.बी.हेडगेवार द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना (1925)
-रौलेट एक्ट का निरसन
-भारत एवं इंग्लैण्ड में एक साथ परीक्षाओं का आयोजन
-भारतीय सेना के अधिकारी संवर्ग के भारतीयकरण की शुरुआत।
लॉर्ड इरविन (1926-31)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-साइमन कमीशन और उसका बहिष्कार
-हरकोर्ट बटलर भारतीय राज्य आयोग (1927)
-नेहरू रिपोर्ट और मुस्लिम लीग हिंदू महासभा द्वारा इसकी अस्वीकृति आदि।
-दीपावली घोषणा
-लाहौर अधिवेशन (1929)
-पूर्णस्वराज घोषणा
-सविनय अवज्ञा आंदोलन और दांडी मार्च का शुभारंभ
-प्रथम गोलमेज कांग्रेस
-गांधी इरविन समझौता
लॉर्ड विलिंग्डन (1931-36)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-द्वितीय एवं तृतीय गोलमेज सम्मेलन
-रामसे मैक डोनाल्ड द्वारा सांप्रदायिक पुरस्कार (1932)
-गांधी और अम्बेडकर के बीच पूना समझौता (1932)
-भारत सरकार अधिनियम 1935
-आचार्य नरेंद्र देव और जय प्रकाश नारायण द्वारा सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना (1934)
लॉर्ड लिनलिथगो (1936-43)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-कांग्रेस मंत्रिमंडलों का गठन
-कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सुभाष चंद्र बोस का इस्तीफा
-फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन
-लिनलिथगो द्वारा अगस्त प्रस्ताव और कांग्रेस द्वारा इसकी अस्वीकृति
-मुस्लिम लीग द्वारा मुक्ति दिवस (1939)
-क्रिप्स मिशन
-भारत छोड़ो आंदोलन
लॉर्ड वेवेल (1943-47)
उनके वायसराय काल की प्रमुख घटनाएंः
-सी. राजगोपालचारी द्वारा सीआर फॉर्मूला
-वेवेल योजना एवं शिमला सम्मेलन
-आईएनए परीक्षण
-नौसेना विद्रोह (1946)
-कैबिनेट मिशन (लॉरेंस, क्रिप्स और अलेक्जेंडर)
-अंतरिम सरकार का गठन और सीधी कार्रवाई दिवस का शुभारंभ
लॉर्ड माउंटबेटन (1947): वह भारत के अंतिम वायसराय थे।
-भारत का विभाजन और स्वतंत्रता
ब्रिटिश भारत में ब्रिटिश वायसरायों की उपरोक्त सूची यूपीएससी/पीसीएस/एसएससी/सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए उपयोगी है।
पढ़ेंः भारत का दूसरा सबसे अधिक जिले वाला राज्य कौन-सा है, जानें
पढ़ेंः क्या था Simon Commission और इससे जुड़ी रिपोर्ट, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation