भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच किसी भी टूर्नामेंट में सबसे अधिक रोमांचक मैच माना जाता. यहां तक कि क्रिकेट विशेषज्ञ इन दोनों के बीच के मैच को उस खेल टूर्नामेंट के फाइनल मैच जितना महत्वपूर्ण मानते हैं.
यहाँ तक कि ICC ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि वह किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में जानबूझकर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच का आयोजन करवाता है ताकि कुछ रेवेन्यु जुटाया जा सके.
अब तक 11 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट हो चुके हैं और 12वें का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में चल रहा है. इंग्लैंड एकमात्र देश है जिसने 5 बार विश्व कप की मेजबानी की और 2 फाइनल हारे हैं.
ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल देश है जिसने अब तक 5 विश्व कप जीते हैं और एकमात्र देश जिसने लगातार 3 आईसीसी विश्व कप (1999, 2003 और 2007) जीते हैं और तीन ICC विश्व कप फाइनल में रनर अप रहा है.
भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता था जबकि वह 2003 के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में दो बार विश्व कप जीता है. भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो विश्व कप जीते हैं.
ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 में कौन-कौन से नए नियम लागू हुए हैं?
पाकिस्तान और श्रीलंका अन्य दो देश हैं जिन्होंने क्रमशः 1992 और 1996 में विश्व कप जीता था. इस प्रकार एशियाई क्षेत्र की क्रिकेट टीमों ने अब तक 4 क्रिकेट विश्व कप जीते हैं.
यह सभी के लिए आश्चर्य की बात है कि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड 3 सबसे मजबूत टीमें हैं लेकिन इन्होंने अभी तक 50 ओवर फॉर्मेट में एक भी आईसीसी विश्व कप नहीं जीता है.यहाँ तक कि दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम तो एक बार भी आईसीसी विश्व कप फाइनल में नहीं पहुँच सकी है.
एक और आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि भारत ने पाकिस्तान को 50 ओवर के फॉर्मेट में हर विश्व कप में हराया है. भारत ने पाकिस्तान को 50 ओवर फॉर्मेट में 7 बार और टी-20 फॉर्मेट में 5 बार हराया है. हर बार विश्व कप में मैच से पहले पाकिस्तान का कप्तान यह कहता है कि इस बार वह भारत को हराकर हार का सिलसिला तोड़ देगा; लेकिन ऐसा होता नहीं है.
भारत द्वारा पाकिस्तान को हराए गए मैचों की सूची इस प्रकार है;
विश्व कप (50 ओवर) | परिणाम | मैन ऑफ़ थे मैच |
1. विश्व कप 1992 | भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की | सचिन तेंदुलकर (54 रन) |
2. विश्व कप 1996 | भारत ने 39 रनों से जीत दर्ज की | नवजोत सिंह सिद्धू (93 रन) |
3. विश्व कप 1999 | भारत ने 47 रनों से जीत दर्ज की | वेंकटेश प्रसाद (5 विकेट) |
4. विश्व कप 2003 | भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की | सचिन तेंदुलकर (95 रन) |
5. विश्व कप 2011 | भारत 29 रन से जीता | सचिन तेंदुलकर (85 रन) |
6. विश्व कप 2015 | भारत 76 रन से जीता | विराट कोहली (107 रन) |
7. विश्व कप 2019 | भारत 89 रन से जीता (डकवर्थ लुईस नियम) | रोहित शर्मा (140 रन) |
विश्व कप (T-20) | ||
1 . वर्ल्ड टी-20 | मैच टाई (भारत सुपर ओवर में जीता) | मोहम्मद आसिफ (18 रन देकर 4 विकेट) |
2. वर्ल्ड टी-20 | भारत 5 रनों से जीता (फाइनल) | इरफान पठान (16 रन देकर 3 विकेट) |
3. वर्ल्ड टी-20 | भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की | विराट कोहली (नाबाद 78 रन) |
4. वर्ल्ड टी-20 | भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की | अमित मिश्रा (2 विकेट) |
5. वर्ल्ड टी-20 | भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की | विराट कोहली (37 गेंदों में 55 रन) |
उपरोक्त टेबल से पता चलता है कि 50 ओवर फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक 3 "मैन ऑफ द मैच" पुरस्कार भारत के पूर्व मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को और विराट कोहली को एक बार यह पुरस्कार (विश्व कप, 2015) दिया गया है. कोहली को टी-20 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 "मैन ऑफ द मैच” पुरस्कार मिल चुके हैं.
सारांश के तौर यह कहा जा सकता है कि विश्व कप क्रिकेट में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के ऊपर मनोवैज्ञानिक रूप से भारी रहता है. पाकिस्तान की जीत में सबसे बड़ी बाधा पहले सचिन तेंदुलकर हुआ करते थे लेकिन अब उनका स्थान विराट कोहली ने ले लिया है. अब देखते हैं कि भारत का यह दबदबा कब तक कायम रहता है?
ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो विश्व कप टीम में होने के बावजूद एक भी मैच नहीं खेले
ICC Cricket World Cup में खेलने वाले 5 सबसे बुजुर्ग एवं युवा खिलाड़ी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation