उत्तर प्रदेश भारत में सांस्कृतिक विरासत समृद्ध इतिहास और अनूठी परंपराओं का घर है। भारत के इस राज्य में हर साल देशी-विदेशी सैलानी पर्यटन के लिए पहुंचते हैं और अपने साथ यहां की यादों को ले जाते हैं। भारत का यह राज्य क्षेत्रफल के हिसाब से देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है।
इसके कुल क्षेत्रफल की बात करें, तो यह 240,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो कि पूरे भारत का 7.33 फीसदी हिस्सा है। इसके साथ ही यह राज्य सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है। वहीं, भारत का यह राज्य सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य भी है। साल 2011 में यहां की जनसंख्या 19 करोड़ 98 लाख 12 हजार 341 दर्ज की गई थी।
हालांकि, वर्तमान में यह आंकड़ा करीब 24 करोड़ पहुंच गया है। इसके साथ ही यातायात के क्षेत्र में भी यह राज्य विशेष स्थान रखता है। यहां कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस-वे हैं। अपने उत्तर प्रदेश के विभिन्न एक्सप्रेस-वे के बारे में सुना और पढ़ा होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी नहर कौन-सी है, जानें
उत्तर प्रदेश में कुल कितने एक्सप्रेस-वे हैं
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश में कुल कितने एक्सप्रेस-वे हैं, तो आपको बता दें कि प्रदेश में कुल 13 एक्सप्रेस-वे हैं। हालांकि, इनमें से अभी 6 एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से चालू हैं, जबकि शेष यानि कि 7 एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। यदि इन कुल 13 एक्सप्रेस-वे की लंबाई की बात करें, तो यह 1225 किलोमीटर के करीब है।
उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे
उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे की बात करें, तो यह है गंगा एक्सप्रेस-वे है, जो कि मेरठ से प्रयागराज तक है। इसकी कुल लंबाई की बात करें, तो यह 594 किलोमीटर लंबा है, जो की 6 लाइन का एक्सप्रेस-वे है।
कितने जिलों से गुजरता है एक्सप्रेस-वे
अब सवाल है कि गंगा एक्सप्रेस-वे कितने जिलों से गुजरता है, तो आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए संगम नगरी यानि कि प्रयागराज में जाकर खत्म हो जाता है। इसके अलावा यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation