Maha Kumbh 2025: भारत में महाकुंभ का मेला बहुत बड़ा पर्व है। यह पर्व हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है। ऐसे में इसकी भव्यता और आयोजन की उत्सुकता अपने आप में और बढ़ जाती है। मेले में देश-दुनिया से करोड़ो श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं।
इस वजह से यह मेला देश का सबसे बड़ा मेला भी कहा जाता है। इस बार महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हो रहा है। इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस कड़ी में मेला क्षेत्र को कुछ समय के लिए जिला भी घोषित कर दिया गया है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर प्रशासन व्यवस्था मिल सके।
दूसरी तरफ, भारतीय रेलवे की ओर से भी श्रद्धालुओं के लिए कमर कस ली गई है। रेलवे द्वारा प्रत्येक जोन से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु महाकुंभ आयोजन में पहुंच सकते हैं। इस लेख में हम रेलवे की इस पूरी खबर के बारे में जानेंगे।
हर जोन से चलेंगी इतनी ट्रेनें
रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए कम से कम 150 ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है। इसके लिए प्रत्येक जोन से कम से कम 15 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक ट्रेन में होंगे दो लोकोमोटिव
रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए 300 लोकोमोटिव को सेवा में लिया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक ट्रेन में दो लोकोमोटिव होंगे।
कौन-कौन सी ट्रेनों का होगा संचालन
ट्रेन नंबर 09413/09414
यह विशेष ट्रेन जनवरी से फरवरी के बीच कुल 10 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन साबरमती से चलकर वाराणसी तक पहुंचेगी, जो कि महेसना, अजमेर, जयपुर, आगरा किला और प्रयागराज होते हुए चलेगी।
ट्रेन नंबर 09421/09422
यह ट्रेन जनवरी में साबरमती से लेकर बनारस तक कुल छह चक्कर लगाएगी। इसके रास्ते में आने वाले प्रमुख स्टेशन गांधीनगर, महेसना, पालनपुर, अबु रोड, अजमेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड है।
ट्रेन नंबर 03021/03022
यह ट्रेन जनवरी से हावड़ा से टुंडला तक 16 फेरे लगाएगी। इसके प्रमुख स्टेशन बर्द्दमान, आसनसोल, प्रयागराज और इटावा जंक्शन हैं।
ट्रेन नंबर 03029/03030
यह ट्रेन टुंडला से हावड़ा बंदेल होते हुए चलेगी। जनवरी से फरवरी के बीच यह कुल तीन फेरे पूरा करेगी। इसके प्रमुख स्टेशन धनबाद, गया, सासाराम, मिर्जापुर और प. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन है।
ट्रेन नंबर 03031/03032
यह ट्रेन हावड़ा से भिंड के बीच चलेगी। इसके प्रमुख स्टेशन आसनसोल, प्रयागराज और फतेहपुर हैं।
ट्रेन नंबर 03409/03410
यह ट्रेन सप्ताह में दो बार माल्दा टाउन से प्रयागराज रामबाग तक चलेगी। यह जनवरी से फरवरी के बीच में कुल 11 फेरे लगाएगी।
क्या आप जानते हैं कि हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन क्यों होता है, जानने के लिए यह वीडियो देखें।
इन अतिरिक्त ट्रेनों की भी मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा सामान्य सेवाएं बहाल रहेंगी, जिसमें प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, बीकानेर एक्सप्रेस, हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस शामिल हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation