भारत में जब भी आप कोई नया वाहन खरीदते हैं, तो उसका परिवहन विभाग की ओर से पंजीकरण किया जाता है। इसके बदले में विभाग की ओर आपके वाहन के लिए एक नंबर प्लेट जारी की जाती है, जो कि सफेद रंग में होती है।
लेकिन, यदि आपका वाहन खरीदने का उद्देश्य कुछ और है, तब आपके वाहन की नंबर प्लेट का रंग भी बदल जाएगा। आपने सड़कों पर कई बार देखा होगा कि कुछ वाहन अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं।
ये नंबर प्लेटें आपको काले, नीले, हरे, लाल, पीले और सफेद रंग में मिल जाएंगी। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि अलग-अलग रंग की इन नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है।
यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग रंग की नंबर प्लेटों के बारे में बताएंगे। जानने के लिए यह पूरा लेख पढ़ें।
कितने रंग में आती हैं नंबर प्लेट
सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि भारत में कितने प्रकार के रंगों में वाहनों की नंबर प्लेट उपलब्ध है। आपको बता दें कि भारत में सबसे अधिक नंबर प्लेट सफेद रंग में जारी होती है।
इसके अलावा आपको सड़कों पर हरी, लाल, पीली, काली और नीली रंग में नंबर प्लेट देखने को मिल जाएगी।
सफेद नंबर प्लेट का मतलब
सफेद रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल निजी वाहनों के लिए होता है। इस नंबर प्लेट के साथ आप अपनी गाड़ी का इस्तेमाल व्यावसायिक रूप से नहीं कर सकते हैं।
साल 2000 से इस तरह की नंबर प्लेट चलन में आई थी। इससे पहले काले रंग की नंबर प्लेट पर सफेद रंग से नंबर लिखा होता था।
काली नंबर प्लेट का मतलब
काली रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां किराये की गाड़ियां होती हैं। यह विशेष रूप से किसी लग्जरी होटल द्वारा चलाई जाती हैं, जिसके लिए कमर्शियल लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।
पीले नंबर प्लेट का मतलब
आपने सड़कों पर बस, ट्रक, टैक्सी और ऑटो की नंबर प्लेट पीले रंग में देखी होगी। आपको बता दें कि इस तरह की नंबर प्लेट व्यावसायिक वाहनों के लिए इस्तेमाल होती है।
इन नंबर प्लेटों का रंग भी साल 2000 के बाद बदला गया था। इससे पहले काले रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता था।
हरे रंग की नंबर प्लेट का मतलब
हरे रंग की नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाती है। यदि कोई वाहन निजी है, तो हरे रंग की प्लेट पर सफेद अंकों से नंबर लिखा होगा।
वहीं, यदि वाहन व्यावसायिक है, तो हरे रंग की नंबर प्लेट पर पीले रंग से नंबर लिखा होगा।
लाल रंग की नंबर प्लेट का मतलब
लाल रंग की प्लेट नए वाहनों को दी जाती है। इस प्लेट पर एक अस्थायी नंबर लिखा होता है, जो यह दर्शाता है कि वाहन का स्थायी पंजीकरण होना बाकी है। यह नंबर एक महीने तक वैध होता है।
नीले रंग की नंबर प्लेट का मतलब
नीले रंग की नंबर प्लेट दूसरे देशों के राजदूतों की गाड़ी को दी जाती है, जिस पर सफेद रंग से नंबर लिखा होता है। इसमें 11 नंबर का मतलब ग्रेट ब्रिटेन, 17- चीन, 52- नीदरलैंड, 73- तुर्किये और 77 नंबर संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए होता है।
पढ़ेंः भारत के इस रोड की होती है दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में गिनती, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation